श्रीमंत माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी में बाहर तौल, किसानों को लग रही चपत…नियम विरूद्ध मंडी बाहर तौल, हम्मालों की रोजी रोटी पर संकट
रतलाम। कृषि उपज मंडी में किसान उपज लेकर पहुंच रहा है तो नीलामी के बाद उसकी उपज का तौल और राशि का भुगतान भी मंडी परिसर में ही किया जाने का नियम है, लेकिन रतलाम मंडी में इसके विपरित हो रहा है। ना तो मंडी परिसर में किसानों की उपज का तौल किया जा रहा और न ही भुगतान किया जा रहा है। जिससे किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है।नीलामी के बाद मंडी से व्यापारी बाहर अपने गोदामों पर तौल और भुगतान के लिए किसानों को पहुंचा रहे हैं, जिसका कई बार किसान विरोध कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार मुकदर्शक बन नियम विरूद्ध कार्य कर रहे हैं।
यह है मंडी की स्थिति
मंडी पर बैठे कर्मचारी से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन 250-300 ट्राली मंडी के बाहर तुलने के लिए पहुंचाई जा रही है। मंडी में आवक की बात करें तो हर दिन 950 हजार से अधिक ट्राली गेहूं की पहुंच रही है और 350-400 के करीब नीलाम की जा रही है। हर दिन 500 किसान हीरालाल परमार, बिहारीलाल का कहना है कि अभी तो आवक भी इतनी नहीं है फिर भी दो-दो दिन लग रहे हैं, यहां नीलामी के बाद फिर गोदामों पर तुलवाने का भी भाड़ा भी किसान ही भुगत रहा है।
निर्देशित किया
मंडी के बाहर जा रही ट्रालियों के संबंध में हम्माल संघ की ओर से ज्ञापन आया है। व्यापारियों को निर्देशित किया है कि नीलामी के बाद उपज तौल की व्यवस्था भी मंडी प्रांगण में ही की जाए।
एमएस मुनिया, सचिव, कृषि उपज मंडी, रतलाम
नियम विरूद्ध मंडी बाहर तौल, हम्मालों की रोजी रोटी पर संकट
रतलाम। कृषि उपज मंडी में सोमवार को हम्माल-जमादार ने भी सामूहिक रूप से मंडी के बाहर तौल के लिए जा रही ट्रालियों का विरोध करते हुए मंडी सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। हम्मालों का कहना था कि कृषि उपज मंडी में आने वाली उपज गेहूं-सोयाबीन एवं अन्य जिंसों की नीलामी मंडी प्रांगण में होने के बाद कृषि उपज का तौल कार्य मंडी प्रांगण में नहीं हो रहा हैकृषि उपज व्यापारियों के गोदाम पर तुलाई हो रही है, जिससे मंडी प्रांगण में कार्यरत हम्मालों को मजदूरी नहीं मिल रही है, जिससे परिवार के पालन पोषण में भी विभिन्न प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के समय अज्जू शैरानी, सुरेंद्रसिंह भाटी, मोहम्मद हुसैन, अब्दुल हमीद, अनवर खान आदि बड़ी संख्या में हम्माल-जमादार शामिल थे।
रोजी रोटी पर संकट
हम्मालों का कहना था कि मंडी नियमनुसार भी घोष विक्रय का तौल कार्य प्रांगण में ही किया जाना निर्धारित किया है, इसलिए धोष विक्रय उपज का तौल प्रांगण में ही करवाने का कष्ट करें। बढ़ती महंगाई को देखते हुए हम्मालों के सामने भी बेरोजगारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। मजबूरन हम्मालों को प्रांगण के कार्य से भी विरक्त रहना पड़ सकता है, इसलिए तौल कार्य मंडी प्रांगण में ही करवाए।
व्यापारियों को निर्देशित किया
मंडी के बाहर जा रही ट्रालियों के संबंध में हम्माल संघ की ओर से ज्ञापन आया है। व्यापारियों को निर्देशित किया है कि नीलामी के बाद उपज तौल की व्यवस्था भी मंडी प्रांगण में ही की जाए।
एमएस मुनिया, सचिव, कृषि उपज मंडी, रतलाम
Dainik Patrika se sabhar