Connect with us

RATLAM

रतलाम से गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

Published

on

रतलाम से गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कोच।

रतलाम ~~रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों में होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। 20473 दिल्ली सरायरोहिल्ला–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक तथा 20474 उदयपुर सिटी–दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल तक तीन स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे। 20971 उदयपुर सिटी–शालिमार एक्सप्रेस में 04 से 25 मार्च तक तथा 20972 शालिमार–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 05 से 26 मार्च तक एक थर्ड एसी का कोच लगेगा। 12991/12992 उदयपुर सिटी–जयपुर–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक दो सामान्य, एक सेकंड सीटिंग एवं तीन थर्ड एसी के कोच लगेंगे।

14801 जोधपुर–इंदौर एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक तथा 14802 इंदौर–जोधपुर एक्सप्रेस में 04 मार्च से 03 अप्रैल तक दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 12465 इंदौर–जोधपुर एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल तक तथा 12466 जोधपुर–इंदौर एक्सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 19608 मदार जंक्शन–कोलकाता एक्सप्रेस में 06 से 27 मार्च तक तथा 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 09 से 30 मार्च तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस

19601 उदयपुर सिटी–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 04 से 24 मार्च तक तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 06 से 27 मार्च तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19666 उदयपुर सिटी–खजुराहो एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक तथा 19665 खजुराहो–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल तक सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!