Connect with us

RATLAM

विश्व श्रवण दिवस पर जन जागरूकता रैली कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Published

on

विश्व श्रवण दिवस पर जन जागरूकता रैली कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रतलाम जिले में विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च के अवसर पर जनगरूकता रैली, कार्यशाला एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। रैली को रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदिति भावसारजिला डीईआईसी मैनेजर श्री मोहन कच्छावा, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसियाडिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्माआरएमओ डॉ. प्रणव मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रैली जिला चिकित्सालय से होकर नाहरपुरा होते हुए पुन: जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के श्री गोविंद काकानी ने कहा कि बहरेपन से होने वाली समस्याओं को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ यह जाना चाहिए तथा कानों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अदिति भावसार ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं निवारण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतर्गत बधिरता  से बचाव एवं कान की देखभाल की जागरूकता लाई जाना है । नवजात शिशु के जन्म लेने के बाद यदि जन्मजात विकृति के रूप में बच्चे को बधिरता  की समस्या होती है तो समय पर बहरेपन की पहचान करने की स्थिति में इसका ऑपरेशन और उपचार कराया जाना संभव है। समय पर उपचार कराने से बहरेपन के मामलों में 50 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने अहा कि अपने कान की देखभाल करें, कान में नुकीली वस्तु जैसे पिन, ऑल पिन आदि नहीं डालना चाहिए । कान से मैल निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए । कान में तेल अथवा पानी बिल्कुल नहीं डालना चाहिए। बच्चे को कान या उसके आसपास बिल्कुल नहीं मारना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में आरोग्य नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे। विजेता विद्यार्थी उर्वशी खरेबबलू बडेदापवित्रा चौहान को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पुरूस्‍कृत किया गया। कार्यक्रम में ईएनटी स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. चिराग विजयवर्गीय ने कान से संबंधी समस्‍याओं के लिए शासकीय अस्‍पताल में उपचार कराने की बात कही। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में अनेक लोगों को कान संबंधी बीमारियों का उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ9 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ12 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ12 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

झाबुआ12 hours ago

कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए “राजस्व समाधान शिविर” के आयोजन की अनूठी पहल*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!