Connect with us

झाबुआ

परोपकार सम्राट आचार्यदेव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. की स्मृति में निर्मित सुरी ऋषभ आराधना भवन का उद्घघाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

Published

on

झाबुआ – प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.के पावन सानिंध्य में मुंबई के उद्योगपती लोढ़ा ग्रुप के श्रीमती मंजू बेन मंगल प्रभातजी लोढ़ा के कर कमलों से लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम 52 जिनालय से श्री महावीर बाग स्मारक दिलीप गेट तक चल समारोह निकाला। इसमें ध्वजा लेकर रमेशजी बाठिया परिवार एवं नूतन चांदी की आंगी लेकर कमलेशजी कोठारी परिवार शामिल थे । महावीर बाग पहुंचकर देवदर्शन भक्ति के आयोजन किये गये । भवन के मुख्य द्वार पर शिलालेख पर वासक्षेप किया गया मंत्रोच्चार के बीच जयकारों के साथ फिता खोला गया। मंजूबेन लोढ़ा एवं अनिता बेन रविंद्रजी ओसवाल भरतजी सोलंकी, राकेशजी पुनमिया, दिलीपजी पुनमिया, हेमाबेन अजयजी सोलंकी, कपिल चंडालिया आदि अतिथि उपस्थित थे। श्री सिदाचल तीर्थ के पट्ट का अनावरण मुनिश्री की निश्रा में अनिताबेन मंजूबेन ने किया । सर्वप्रथम मुनिश्री के समक्ष अक्षत श्रीफल द्वारा गहूंलि लोढ़ा एवं ओसवाल परिवार ने की। मंगलाचरण पश्चात मुनिश्री ने अपने गुरुदेव को स्मरण पर कहा ये उपाश्रय भवन उनके श्री कमलों में समर्पित किया जा रहा है। मंजूबेन लोढा ने अपने उद्बबोधन में आचार्य देव श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी म.सा. के साथ बिताये बचपन से लगाकर अंतिम समय तक की सुनहरे पल याद कराये।उनके गुणों का स्मरण करते आंखें भर आई। श्रीमती मंजू बेन लोढा अनिताबेन एवं पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत सत्कार ट्रस्ट एवं श्री संघ के पदाधिकारियों ने किया । सुरि ऋषभ होल के मुख्य लाभार्थी श्रीमती मंजूबेन मंगल प्रभातजी लोढ़ा का बहुमान हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल व नवकार ग्रुप ने भी किया जितेंद्रजी बाबेल सुभाषजी कोठारी विनोदजी बाबेल सुरेंद्रजी बाबेल प्रकाशजी कटारिया अनीताबेन रविंद्रजी ओसवाल हेमा बेन सोलंकी राकेशजी पुनमिया आदि ने नविन भवन में सहयोग राशि भेंट की। सभी का श्री संघ व ट्रस्ट मंडल ने स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुरी राजेंद्र व ऋषभ गुरुजी प्रतिमा पर धुप दीप माल्यार्पण अतिथियों ने किया। संचालन संजय मेहता ने किया गुरुवंदन धर्मचंदजी मेहता ने कराया। स्वागत गीत रक्षा गादिया ने सुनाया। शानदार कार्यक्रम के साथ झाबुआ श्रीसंघ में सुंदर उपलब्धि भरा सुरी ऋषभ आराधना भवन समर्पित किया गया‌।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी1 hour ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ5 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ13 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ16 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!