Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बैठक संपन्न , 5 मार्च को होगी लांच ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा आज कलेक्टर सभा कक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। योजना का शुभारंभ 05 मार्च 2023 को किया जायेगा। श्रीमती सिंह द्वारा बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सशक्त महिला, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश, सशक्त देश जिसमें आश्रित बच्चों एवं पोषण स्तर में सुधार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वालंबी बनाना राज्य शासन के द्वारा निर्धारित किया गया है। आज कि बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री राधु बघेल, सहायक संचालक अजय चैहान, जिले के समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास उपस्थित थे। जिनके द्वारा जमीन स्तर पर कार्यवाही की जाना है , श्रीमती सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह भोपाल से प्रदेशव्यापी योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में योजना की लॉचिंग का प्रसारण प्रदेशभर के ग्राम स्तरीय और वार्ड स्तरीय स्थानीय कार्यक्रमों में देखा जा सकेगा। गुरुवार को शाम मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन से मुख्यमंत्री श्री चैहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। झाबुआ एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, ए.डी.एम. श्री एस.एस मुजाल्दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री राधु बघेल, सहायक संचालक अजय चैहान, उपस्थित थे , बैठक में श्रीमती सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिदंगी में बदलाव लायेगी। लाड़ली बहना योजना नहीं बल्कि एक मिशन के रुप में बहनों के कल्याण और उन्हें न्याय देने की तरफ महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होने कहा कि इस योजना से महिलाओं में उनके स्वाभिमान, स्वाबलंबन और आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने में सार्थक प्रयास साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को पूरी अंतरआत्मा से मिशन मोड में क्रियान्वित करें और संकल्पित हों कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने पाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि योजना की औपचारिक लॉचिंग राज्य स्तरीय समारोह भोपाल से की जायेगी। इस दिन योजना के प्रतीक चिन्ह (लोगो), आवेदन पत्र, गीत लॉन्च किये जायेंगे। जिसका प्रसारण हर गांव.हर वॉर्ड में किया जायेगा। उन्होने कहा कि बहनें आनंद का प्रकटीकरण करते हुये उत्साह और उत्सव के माहौल में इन कायक्रमों में शामिल हों , कलेक्टर श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन देते हुये बताया कि योजना में 23 से 60 वर्ष आयु की विवाहित महिलायें पात्र होंगी। जिन्हें समग्र के आधार पर मध्यप्रदेश की मूल निवासी माना जायेगा। उन्होने बताया कि योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिये और न ही उस परिवार को कोई सदस्य सरकारी या सरकारी उपक्रम में उपक्रम का कर्मचारी नहीं होना चाहिये। एक हजार रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाली महिलायें अपात्र होंगी। पंच और उप सरपंच को छोड़कर अन्य सभी पंचायत राज संस्था और नगरीय निकाय की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि योजना के तहत अपात्र होंगी। परिवार में पतिए पत्नी और बच्चे शामिल किये जायेंगे। जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि और चार पहिया वाहनए ट्रैक्टर इत्यादि नहीं होने चाहिये। उन्होने बताया कि जिले में की जाने वाली अपेक्षाओं में योजना के प्रारंभ होने से पूर्व हितग्राहियों की संख्या के अनुपात में ग्रामवार और वार्डवार कैंप की माइक्रो प्लानिंग कर लें। उन्होने बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 या 25 मार्च से शुरु की जायेगी। तब तक योजना प्रारंभ पूर्व की सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली जायें , श्रीमती सिंह ने बताया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरे जाकर 30 अप्रैल तक पोर्टल एप में प्रविष्टियां की जायेंगी। हितग्राही की समग्र में ई.केवाईसी नहीं होने और पात्रता आयु पूरी नहीं करने तथा अविवाहित होने की स्थिति में हितग्राही महिला का आवेदन ग्राह नहीं किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन ग्राम एवं वार्ड स्तर पर किया जायेगा तथा आपत्तियों के निराकरण के लिये ग्राम स्तर और नगरीय निकाय स्तर पर अधिकारियों की समितियां गठित की जायेंग , योजना में पात्र हितग्राही को स्वीकृत पत्र जनरेट कर दिया जायेगा। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने भी जिले के कलेक्टर्स एवं अधिकारियों को योजना लॉन्चिंग से पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में दिशा.निर्देश दिये , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने पूरी मध्यप्रदेश की टीम को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश में संचालित विकास यात्रा और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। इन कार्यक्रमों में जनता का संतुष्टि का प्रतिशत बहुत अधिक रहा है। दोनो ही कार्यक्रम पूरी प्रमाणिकता के साथ क्रियान्वित कर बहुआयामी रुप से अद्भुत कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी1 hour ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ5 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ13 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ16 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!