Connect with us

झाबुआ

युवा जय भण्डारी जैन सोश्यल ग्रुप इंदौर अहिल्या रीजन के “वाईस चेयरमैन” मनोनीत..

Published

on

झाबुआ- शहर मे हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्यों मैं अग्रणी रहने वाले युवा जय मनोहरलालजी भण्डारी को उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए जैन सोश्यल ग्रुप इंदौर अहिल्या रीज़न मे “वाइस चेयरमैन” का कार्यभार सौंपा गया।
वर्तमान मे जय भण्डारी इंदौर अहिल्या रीज़न के जॉइंट सेक्रेटरी का कार्यभार संभाल रहे हैं । रीज़न के वर्तमान चेयरमैन सपन नाहटा ने उनकी कार्यों को सफल बनाने हेतु सक्रियता,सजगता व तत्तपरता की जमकर तारीफ करते हुए इस पदुन्नति पर अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन अजीत ललवानी व रिजन के आगामी चेयरमैन राजेन्द्र जैन ने अपनी बधाइयाँ प्रषित की है।

इंदौर अहिल्या रिजन मैं पहली बार, झाबुआ-धार जिले मैं यह पद जय भण्डारी को मिलने पर, इंदौर रीज़न के अंतर्गत झाबुआ के सभी ग्रुप – जैन सोश्यल ग्रुप “मैत्री”, जैन सोश्यल ग्रुप “मैन”, संगिनी “सेतू”, संगिनी “प्राइड”, के सदस्यों मैं हर्षोल्लास रहा। जैन सोश्यल ग्रुप “मैत्री” के संस्थापक अध्यक्ष मनोज जी बाबेल ने बताया हमारे ग्रुप के सदस्य को यह पदभार मिलना, हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया की हमने सभी ग्रुप की और से जय भण्डारी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत मैं मनोज – मीनल बाबेल, मयंक रुनवाल, नीरज – मीना गादीया, शालीन-विधि धारीवाल, रितेश-हंसा कोठारी, दिनेश रुनवाल, गौरव जैन,विशाल-शर्मिला कोठारी, नितेश कोठारी, आशीष श्रीमाल, संदीप जैन(राजरतन), मनोज कटकानी, अंकुर भण्डारी, संचित-शैलू बाबेल, अर्पित-श्रुति सकलेचा, निशान शाह, कपिल गादीया, अमित जैन(नेताजी), विराट पितलिया, रवि राठौर, समकित भण्डारी, सुनील कटकानी, रत्नदीप सकलेचा, अर्पित संघवी, पलाश प्रधान, मयंक जैन, मितेश गादीया आदि सभी ने पुष्प मालाओं व बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। झाबुआ के सभी ग्रुप के सदस्यों ने भण्डारी को इस नविन पदभार हेतु खूब खूब शुभकामनाएं प्रेषित की ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!