रतलाम में तेज बारिश:तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू, बारिश से फसलों को नुकसान
रतलाम~~रतलाम शहर में सुबह से शुरू हुए बूंदाबांदी के दौर के बाद तेज बारिश शुरू हो चुकी है। रतलाम शहर और आसपास के क्षेत्रों में 1 घंटे से तेज बारिश जारी है। आंधी और तेज बारिश की वजह से किसानों की फसलों में नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में फसल हार्वेस्टिंग का कार्य चल रहा है। बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में कटी हुई फसल भीग गई और तेज हवा की वजह से खड़ी फसल खेतो में गिर गई है। जिसकी वजह से किसानों को मौसम की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल बीते हफ्ते हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कई ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद अब एक बार फिर शुरू हुए बारिश के दौर से किसानों के मुंह को आया निवाला छीनने की नौबत आ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 और 18 मार्च को रतलाम,मंदसौर, नीमच सहित मालवा के कई जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।
मार्च में बारिश-ओलावृष्टि, भारी नुकसान
रतलाम। मार्च माह में दो बार ओलावृष्टि और बारिश ने आमजन के साथ ही अन्नदाता किसानों को भी संकट में डाल दिया है। फसलों में भारी नुकसान हुआ है तो कई किसानों की फसलें अब भी खेतों में खड़ी है। जिसपर गुणवत्ता और चमक खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को फिर बादल किसानों के लिए मुसिबत बनकर बरस गए। देर रात से शुरू हुई बारिश के दौर सुबह तक चला तो दोपहर में अंचल में गार और बारिश ने किसानों को फसल बर्बाद कर दी। कृषि उपज मंडी में भी किसान अपनी उपज को लेकर परेशान नजर आया।
बे मौसम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने आमजन पर असर डाला तो किसानों को लिए मुसिबत खड़ी कर दी। किसानों को अधिकांश फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। आसमान पर मंडराते बादल, दो दिन से बरस रहे हैं।
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नालियों से पानी उफनकर सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग ने वैसे 16, 17, 18 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश के लिए संभावना व्यक्त की थी। रतलाम की बात करें तो सुबह से तेज बारिश और आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
शुक्रवार को भी अच्छी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई। महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जोरदार बारिश के दौरान किसानों के साथ ही व्यापारी परेशान हो गए। जहां किसान अपनी उपज गेहूं बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर शेडो की ओर भाग रहे थे।
ओले गिरे बेमौसम बारिश से संकट में किसान
रतलाम। शुक्रवार को फिर बादल किसानों के लिए मुसिबत बनकर बरस गए। देर रात से शुरू हुई बारिश के दौर सुबह तक चला तो दोपहर में अंचल में गार और बारिश ने किसानों को फसल बर्बाद कर दी। कृषि उपज मंडी में भी किसान अपनी उपज को लेकर परेशान नजर आया।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई
महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जोरदार बारिश के दौरान किसानों के साथ ही व्यापारी परेशान हो गए। जहां किसान अपनी उपज गेहूं बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर शेडो की ओर भाग रहे थे। कृषि उपज मंडी में अभी 500 से 600 सौ ट्रालियां किसानों की नीलाम होना शेष रह गई, जो मंडी के खुले परिसर में खड़ी हुई है।
शहर से अंचल तक तरबतर
बे मौसम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने आमजन पर असर डाला तो किसानों को लिए मुसिबत खड़ी कर दी। किसानों को अधिकांश फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। आसमान पर मंडराते बादल, दो दिन से बरस रहे हैं।
सड़कों से बह निकला पानी
शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नालियों से पानी उफनकर सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग ने वैसे 16, 17, 18 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश के लिए संभावना व्यक्त की थी। रतलाम की बात करें तो सुबह से तेज बारिश और आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं।( दैनिक भास्कर/पत्रिका से साभार)