Connect with us

झाबुआ

‘नारी के राम‘‘ शीर्षक के साथ अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेष्वर नृत्य संस्थान के श्री संजय महाजन अपने दल के पारंगत कलाकारों के साथ प्रस्तुत करेगे

Published

on

नारी के राम‘‘ शीर्षक के साथ अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेष्वर नृत्य संस्थान के श्री संजय महाजन अपने दल के पारंगत कलाकारों के साथ प्रस्तुत करेगे

22 मार्च 2023 को नवसंवत्सर के साथ भारतीय नववर्ष का शुभारंभ होकर परम्परागत ‘‘गुडी पडवा’’ के साथ वि.स. 2080 मे प्रवेष करते हुए इस वर्ष श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ अपने नवश्रृंगारीत परिसर में सांय 07 बजे से एक अनुठी नृत्य नाटिका का आयोजन कर रहा है ।
‘‘नारी के राम‘‘ शीर्षक के साथ अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेष्वर नृत्य संस्थान के श्री संजय महाजन अपने दल के पारंगत कलाकारों के साथ इसे प्रस्तुत करेगे । मर्यादा पुरूषोत्तम राम के इर्दगिर्द नारी चरित्रों का योगदान किस तरह से भारतीय संस्कारों को पूरे विष्व के आकर्षण का केन्द्र बनाता है, इसे नृत्य नाटिका के माध्यम से जानना और समझना दिलचस्प रहेगा । साथ ही इन अदभुत कलाकारों का दल ‘‘ब्रज की होली’’ तथा लोकनृत्यों से भारतवर्ष की पर्व परम्परा के रोमांच से सभी को सराबोर करेगे ।
कार्यक्रम की भव्यता को साकार करने हेतु समिति की महिला कार्यकारीणी, युवा कार्यकारीणी पूर्ण तत्परता के साथ अपने ऊर्जावान अध्यक्ष श्री अरूण भावसार तथा समिति के पदेन कार्यकर्ताओं मे श्री गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत राकेश झरबड़े, प्रेमअदिब सिंह पॅवार तरूण बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा (लक्की) श्री महेश चंद्र बैरागी (पुजारी) मुकेश नीमा, पल्लूसिंह चैहान, पवेन्द्रसिंह चैहान, श्याम संुदर शर्मा, ललित त्रिवेदी,, सुभाष गिदवाणी, प्रदीप सोनी, श्री अषोक चैहान, महेन्द्र खुराना, हार्दिक अरोडा, दिपेन्द्र राठौर श्री महेन्द्र सिंह गेहलोत, नानकिया सेठ, डाॅ लोकेष दवे कैलाष त्रिपाठी, बापू सिंह कटारा राकेष कटारा, अषोक चैहान, ललित त्रिवेदी, महिला कार्यकारीणी श्रीमति नीता भावसार, संध्या कुलकर्णी श्रीमति सीमा चैहान,, श्रीमति सुनिता सोनी, श्रीमति माया बैरागी, डाॅ चारूलता दवे, रेखा धाकड, श्रीमति पुष्पा नीमा, श्रीमति देवकन्या सोनगरा के साथ ही अंतिम रूप देने मे लगी है, झाबुआ नगर की जनता से इस अनुठे आयोजन मे सहभागिता करने हेतु विनम्र आग्रह है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!