Connect with us

झाबुआ

कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के महा गिरजा घर का एनोग्रेशन समारोह विधि विधान से संपन

Published

on



झाबुआ। कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के लिए शनिवार 25 मार्च,2023 का दिन खास रहा। जहा विशाल गिरजाघर का शुभारंभ दिल्ली स्थित संत पॉप के प्रतिनिधि व भारत, नेपाल के राजदूत आर्चर्बिशॉप लियोपोल्डो गिरेली एवं मध्य प्रदेश के आर्च बिशप, पूर्व आर्च बिशप, इंदौर के बिशप चाको, बिशप देवप्रसाद गनावा, खंडवा बिशप सहित दर्जनों पाली पुरोहितो की उपस्थिति मे संपन हुआ।
जिला मुख्यालय झाबुआ चर्च प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित हुवे। भव्य चर्च के आशीष समारोह की शुरुआत दिलीप गेट पर मुख्य अथितियो का स्वागत कर की गई। यहाँ से मुख्य कार्यक्रम स्थल चर्च परिसर पहुँचे, जहा महा गिरजा घर के ईनोग्रेशंन की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई। मिसा बलिदान के दौरान समय समय पर महा गिरजा घर को पवित्र करने की विधियाँ की गई।

अथितियो का किया स्वागत-

महा गिरजा घर के उद्घाटन समारोह मे पहुँचे मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया, जहा सभी को आदिवासी परंपरा अनुसार साफा बांधकर झुलडी पहनाई गई एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।

ढोल मांदल पर थिरके श्रदालु-

उधघाटन कार्यक्रम मे बड़े हर्षो उलास भक्ति भाव के साथ शामिल हुए श्रदालु मादल की थाप पर जमकर थिरके और अपनी खुशियों का इजहार किया। करीबन एक घंटे तक ढोल, मादल की धुन पर थिरकते रहे।

पंचकुई पली पहुँचे आर्च बिशप नूनसीयो

झाबुआ कार्यक्रम के पूर्व प्रातः 9 बजे के करीब आर्च बिशप नूनसीयो मेघनगर के समीप पंचकुई पली मे स्थित ग्रोटो पर पहुँचे जहाँ विश्व शांति एवं सामाजिक सोहार्थ के लिए प्राथना की गई।

इनकी रही उपस्थिति-

भव्य चर्च उद्घाटन समारोह मे भारत व नेपाल के राज दूत आर्चर्बिशॉप लियोपोल्डो गिरेली, अपोस्टोटिक नूनसियो, पूर्व आर्च बिशॉप एमेंट्स लियो कॉमेलियो, एस वी डी, भोपाल आर्च बिशप अलंगरंम अरोकिया सेबस्टियन दुरेराज, इंदौर डायोसिस बिशप चाको, उदयपुर डायोसिस बिशप देवप्रसाद गनावा, उज्जैन डायोसिस बिशप सबस्टियन वदकेल एम एस टी, सागर के बिशप जेम्स अथिकालाम, फा. पीटर खराडी प्रशासक, फा. थोमस पी.ए., फा. सिलवेस्टर मैडा सचिव, फा अंतोन कटारा, फा पीटर कटारा, फा रोकी पी. आर. ओ. झाबुआ डायोसिस सहित अन्य पलीपुरोहित, सिस्टरगण, विभिन्न पालियों से आये श्रदालुगण उपस्थित रहे। संपूर्ण समारोह मे व्यवस्था बनाये रखने मे जिला पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!