Connect with us

RATLAM

अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी, 11 घायल

Published

on

अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी, 11 घायल

रतलाम. बस चालक की लापरवाही से यात्रियों से भरी बस चलते-चलते अचानक ही अनियंत्रित हुई और रानीसिंग के पास सड़क़ किनारे पलटी खा गई। पलटी खाने के बाद बस में सवार 11 यात्रियों को चोंटे आई है। बस पलटने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर रावटी के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बाजना से उज्जैन चलती है बस
्ररावटी थाना प्रभारी पातीराम दावरे ने बताया रानीसिंग के पास पलटी बस बाजना से उज्जैन के बीच चलती है। गुरुवार की सुबह बस बाजना से चली थी और सुबह करीब सात बजे बस नाहरपुरा घाट से गुजर रही थी कि ड्रायवर स्टीयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सडक़ किनारे पलट गई। पलटी खाते हुए बस बबूल के पेड़ से जाकर टिक गई वरना बस खाई में जा गिरती जिससे बड़ा बादसा हो जाता।
ये हुए घायल
बस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में मीरा पति सकुड़ा (45) बजरंगगढ़, दीतू पति भूरसिंह भूरिया (25) नाहरपुरा, अनिता पति कैलाश देवदा (36) सुंद्रेल, भूरसिंह पिता दामड़ भूरिया (27) सुंद्रेल, विपुल पिता कैलाश देवदा (30) सुंद्रेल, हुकली पति सुरपाल देवदा (30) बजरंगगढ़, गुड्डी पति कैलाश (35) नाहरपुरा, नाथू पिता देवा झोडिय़ा (60) बिलड़ी, विदेश पिता सरदार देवदा (27) बजरंगगढ़ और खुशवा पति मडिय़ा देवदा (40) निवासी बजरंग गढ़ हैं। सभी घायलों को रावटी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।( पत्रिका से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!