Connect with us

RATLAM

नाले की दीवार में फंसी गाय का रेस्क्यू:निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण नाले की दीवार में फंसी गाय, स्थानीय लोगों ने किया गाय का रेस्क्यू

Published

on

नाले की दीवार में फंसी गाय का रेस्क्यू:निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण नाले की दीवार में फंसी गाय, स्थानीय लोगों ने किया गाय का रेस्क्यू

रतलाम~~रतलाम के गौशाला रोड क्षेत्र में नाले की निर्माणाधीन दीवार के बीच बनी दरार में एक गाय बुरी तरह फस गई। स्थानीय लोगों ने गाय का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है । दरअसल गौशाला से लक्कड़पीठा की ओर जाने वाले नाले की निर्माणाधीन दीवार के पास स्थित बनी खाली जगह में एक गाय फस गई। घंटो तक फसी हुई गाय को छटपटाते हुए स्थानीय रहवासियों ने देखा जिसके बाद समाजसेवी भरत सेन और उनके साथियों ने मिलकर गाय को उस गड्ढे से खींचकर बाहर निकाला ।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि नाले को पक्का करने के लिए बनाई गई दीवार के पास ठेकेदार ने भराव नहीं किया जिसकी वजह से वहां बहुत चौड़ी दरार बन गई । जिसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को भी दी गई थी। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से गाय दीवार के पास बनी गैप में फंस गई।घटना आज सुबह की है जब स्थानीय रहवासियों ने एक गाय को नाले की दीवार के पास बनी दरार में फंसे हुए देखा । दरअसल नाले की दीवार बनाने के बाद खाली जगह पर भराव नहीं किया गया और उस खाली जगह में गाय फस गई । स्थानीय लोगों ने गाय को खींचकर बाहर निकाला और उसका उपचार भी करवाया। रहवासियों का कहना है कि हमने निगम अधिकारी और कर्मचारियों को कई बार दीवार के बीच की गैपिंग को लेकर सूचना दी कि यहां कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और आज एक गाय इस दरार में फस गई।(भास्कर से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!