Connect with us

RATLAM

युवा भक्त कर रहा 700 किमी दंडवत यात्रा:उज्जैन से खाटूश्याम तक जा रहा युवा, सेवा देने वालों की चल रही वेटिंग

Published

on

युवा भक्त कर रहा 700 किमी दंडवत यात्रा:उज्जैन से खाटूश्याम तक जा रहा युवा, सेवा देने वालों की चल रही वेटिंग

जावरा~~21 साल के युवा भक्त ऋषभ 700 किलोमीटर सड़क पर दंडवत प्रणाम करते हुए खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे हैं। मन में आस्था हो तो हर कठिनाई आसान हो जाती हैं। ऐसे ही उदाहरण हैं युवा भक्त ऋषभ ठाकुर, जो सड़क पर दंडवत प्रणाम यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले वे हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं, लेकिन दंडवत पहली बार हैं। इस अनूठे भक्त के दर्शन करने वालों की वेटिंग चल रही हैं।

वृंदावन (उत्तर प्रदेश) के ऋषभ ठाकुर ने उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से सड़क पर दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की जो खाटू श्यामजी पहुंचेगी। रविवार को वे दंडवत करते हुए जावरा के समीप गांव भूतेडा पहुंचे। यहां जावरा के श्याम प्रेमियों ने उनके साथ सेवा शुरू की। 11 अप्रैल मंगलवार को वे जावरा के पहाड़िया रोड़ स्थित खाटूश्याम धाम पहुंचेंगे।

आगे ठाकुरजी झांकी, पिछे दंडवत ऋषभ

रविवार को दंडवत करते हुए भूतेड़ा से जावरा की ओर ऋषभ ठाकुर ने प्रवेश किया। सबसे आगे ठाकुरजी की झांकी सजाई हुई हैं, जिसे बच्चे व अन्य साथ लेकर चल रहे। इसके पीछे ऋषभ ठाकुर सड़क पर दंडवत हो आगे बढ़ते हैं। इसके लिए साथ में चल रहे अन्य भक्त मेट बिछाते हुए चलते हैं। भक्त ऋषभ पानी से लेकर हर चीज पहले ठाकुरजी को भोग लगाते हैं उसके बाद स्वयं व अन्य सभी को प्रसाद देते हैं।

यात्रा में ऋषभ ठाकुर के साथ चल रहे भक्त सनी ने बताया कि यात्रा 16 मार्च 2023 को सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन कर दंडवत यात्रा प्रारंभ की। 23 दिन हो चुके हैं और इसमें 100 किमी की यात्रा तय की जा चुकी हैं। कुल यात्रा का मार्ग 700 किलोमीटर तक रहेगा। मार्ग में आने वाले सभी शहरों में श्यामप्रेमी स्वागत सत्कार कर हौसला बढ़ा रहे हैं।

8 वर्ष की उम्र से यात्राएं, उद्देश्य गोमाता को राष्ट्र माता बनाया जाए

ऋषभ ठाकुर 8 वर्ष की उम्र से पैदल व अन्य धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं। श्री कृष्ण को आराध्य बनाकर अब तक इन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग, 27 शक्तिपीठ, छोटे चारधाम, बडे चारधाम, खाटूश्याम धाम तक पदयात्रा की लेकिन पहली बार दंडवत यात्रा कर रहे हैं। यात्राओं के उद्देश्य पर उनका कहना हैं कि गौमाता को राष्ट्र माता बनाने तथा श्याम भक्तों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए ये यात्रा की जा रही हैं।

11 अप्रैल को जावरा में सत्संग

दंडवत करते हुए ही यात्रा जावरा पहुंचेगी। 11 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10.30 पहाड़िया रोड खाटू श्याम धाम से दंडवत यात्रा का जावरा भव्य स्वागत चल समारोह निकलेगा, जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ मालीनगर ईदगाह रोड़ पहुंचेगा। जहां श्याम कीर्तन का आयोजन होगा। श्याम भक्तों से इसमें शामिल होकर ठाकुर जी को झूला झुलाने का आग्रह किया।

सेवा करने वाले वेटिंग में

दंडवत यात्रा में ज्यादा भीड़ और सड़क पर आने जाने वालों को परेशानी न हो इसके लिए उनके साथ 5-6 लोगों से ज्यादा नहीं रहते हैं। दंडवत यात्रा में सेवा के लिए कोई 2 दिन तो कोई पांच दिन समय दे रहा। इसके लिए अलग-अलग शहरों के भक्तों ने नाम लिखवा रखे हैं जिनकी वेटिंग चलती हैं।(भास्कर से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!