Connect with us

RATLAM

17 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन- राजस्थान से एमपी होकर पहुंचेगी गुजरात,

Published

on

17 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन- राजस्थान से एमपी होकर पहुंचेगी गुजरात,

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसलिये भारतीय रेलवे एक स्पेशल टे्रन की शुरुआत करने जा रहा है.

रतलाम. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसलिये भारतीय रेलवे एक स्पेशल टे्रन की शुरुआत करने जा रहा है, ये ट्रेन मध्यप्रदेश के कई प्रमुख शहरों से होते ही राजस्थान से चलकर गुजरात पहुंचेगी, इस ट्रेन से आवजाही करना यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा। आईये जानते हैं वह कौन सी ट्रेन है जो राजस्थान से चलकर मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरात पहुंचेगी।जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे 17 अप्रैल से वलसाड़ उदयपुर सिटी वलसाड़ ट्रेन शुरू करने जा रहा है, ये ट्रेन वलसाड़ से चलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रतलाम जंक्शन होते हुए मंदसौर, नीमच चित्तौडग़ढ़ होकर उदयपुर पहुंचेगी, ये ट्रेन सप्ताहिक रहेगी, जो 17 अप्रैल से लेकर 29 जून तक हर सोमवार को चलेगी, इसका गाड़ी नंबर 09067 है, ये हर सोमवार को रात 8 बजकर 15 मिनट पर वलसाड़ से चलकर रात 3.13 बजे रतलाम, 04.30 बजे मंदसौर, 05.31 पर नीमच, 06.45 पर चित्तौडग़ढ़ होते हुए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी और वेटिंग टिकट या रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं मिलने की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!