Connect with us

RATLAM

अम्‍बेडकर जयंती पर स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का  आयोजन किया गया

Published

on

रतलाम 14 अप्रैल 2023/ जिले में  14 अप्रेल अम्‍बेडकर जयंती को आजादी के अमृत महोत्‍सव अंतर्गत आरोग्‍यम ओवरऑल वेलबींग’ की थीम पर आधारित स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन शहरी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाऐं, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मुख्‍यमंत्री संजीवनी  क्लिनिक पर किया गया।

इस अवसर जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ एंड वेलनेस  दिवस का आयोजन किया गया तथा  उपलब्‍ध कराई जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओ पर चर्चा की गई। पूर्व माह में टीकाकरण के छूटे हुए बच्‍चों का टीकाकरण किया गया। 21 दिवसीय टी. बी. मुक्‍त भारत कैंपेन अंतर्गत नि-क्षय दिवस का आयोजन हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर पर करना और टी.बी. स्‍क्रीनिंग एवं जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।

जिले  के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ग्राम सभाओं में सीएचओ एएनएम एवं मैदानी अमले ने उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। शहरी स्‍वासथ्‍य केंद्र हाकिमवाडा पर डॉ. फुजेल  अहमदएएमपीएस  नईम खाननर्सिंग ऑफिसर राखी कैथवास, एएनएम मीना राजावतरेणु भूरिया ने उपस्थित रहकर विभागीय सेवाऐं प्रदान की। 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!