Connect with us

झाबुआ

आगामी 21 अप्रैल को बिलपांक में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिड़े ने आयोजन तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए

Published

on

आगामी 21 अप्रैल को बिलपांक में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिड़े ने

आयोजन तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए

रतलाम/ जिले के बिलपांक में सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन आगामी 21 अप्रैल को होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा संबंधित अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड़, डीपीसी श्री मोहनलाल सासरी, सहायक संचालक शिक्षा श्री देवड़ा, खेल अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, श्री जितेंद्र धूलिया आदि उपस्थित थे। बताया गया कि उक्त आयोजन में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर उपस्थित रहेंगे।

बैठक में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्रीमती भिड़े ने निर्देशित किया कि आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान कबड्डी तथा खो खो गेम्स होंगे। गर्मी के दृष्टिगत श्रीमती भिड़े ने आयोजन स्थल पर उचित टेंट व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्पर्धाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी खिलाड़ियों के लिए शुद्ध ताजे भोजन की व्यवस्था, आयोजन के लिए वातावरण बनाने, ग्रामीण जनसमुदाय को आयोजन से जोड़ने, स्वागत गीत तैयार करने, छोटे बच्चों को कार्यक्रम में नहीं लाने के निर्देश दिए।

बताया गया कि लगभग 400 विद्यार्थी खिलाड़ी आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंच, सरपंच, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हिमालय इंटरनेशनल एवं मारुति एकेडमी सातरुंडा द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्राचार्य शासकीय स्कूल धराड़ एवं प्राचार्य सिमलावदा व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

बैठक में माइक, मंच, टेंट, कुर्सियां, सोफे खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था इत्यादि के लिए ग्राम पंचायत बिलपांक के सरपंच, सचिव को निर्देशित किया गया। बैनर, प्रमाण पत्र, आमंत्रण पत्र, मोमेंटो, मेडल, फूल मालाओं की व्यवस्था प्राचार्य द्वारा की जाएगी। विद्यालय से बिलपांक तक छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था संबंधित संस्था करेगी। आयोजन स्थल पर कबड्डी के मैच की व्यवस्था एवं खो खो खेल मैदान के निर्माण की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बिलपांक द्वारा आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस थाना बिलपांक देखेगा। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतियोगिता के निर्णय को शिक्षकों की ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!