Connect with us

RATLAM

अनुशासन का पाठ खेलों से ही सीखने को मिलता है : सांसद श्री डामोर ~~ हरएक पंचायत में खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी : विधायक श्री मकवाना ~~सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बिलपांक में हुआ

Published

on

अनुशासन का पाठ खेलों से ही सीखने को मिलता है : सांसद श्री डामोर

हरएक पंचायत में खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी : विधायक श्री मकवाना

सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बिलपांक में हुआ

रतलाम 21 अप्रैल 2023/ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को जिखे के बिलपांक में किया गया। आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, हितेश राजपुरोहित, विप्लव जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री बाबूलाल कर्णधार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, जन अभियान परिषद् के श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री फतेहसिंह राठौर, श्री समरथ, श्री राजाराम सिंघाड, श्री कमलेश आदि उपस्थित थे।

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। पहले ओलंपिक या अन्तराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की मेडल तालिका में भारत का नम्बर अंतिम पायदान पर रहता था परन्तु अब हमारा देश खेल स्पर्धाओं में अग्रणी सिद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खिलाडियों को बढावा देने के लिए नई योजना तैयार की है। श्री डामोर ने कहा कि पदक एक ही दिन में प्राप्त नहीं होते है इसके लिए कडी मेहनत की आवश्यकता होती है। आपने कहा कि खिलाडी स्पर्धाओं से ही अनुशासन सीखते हैं। अनुशासन का पाठ खेलों से ही सीखने को मिलता है। खेल जीवन में जीतने की कला सिखाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता उन्हें अवसर देने की है। यदि खिलाडी को अवसर मिलेगा तो निश्चित रुप से वह देश-प्रदेश के साथ ही अपने शहर, गांव का नाम भी रोशन करेगा।

ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आज खेल गतिविधियों में विश्व में भारत का सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वजह से काफी बढा है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, खिलाडियों को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। खिलाडी अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल स्पर्धा आयोजित की जा रही है। खेल एवं पढाई दोनों पर बराबर ध्यान दें। खिलाडी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से खिलाडी अपने खेलों का प्रदर्शन करते हुए उन्नति के शिखर को प्राप्त करें। इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन को खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

अतिथियों ने जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी का साफा तथा हार पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों का खेल अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, श्री राजेश कोठारी, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री संजय शर्मा, श्री निमित शर्मा, श्री विरेन्द्र गुर्जर, श्री जितेन्द्र धूलिया, श्री अमित रावल, श्री अमितसिंह राजपूत ने स्वागत किया।

अतिथियों द्वारा कबड्डी स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथियों को सकोरे भेंट किए गए। स्पर्धा का प्रथम मैच हिमालय इंटरनेशनल तथा बिरमावल सी.एम. राइज स्कूल के बीच खेला गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक नागर ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने जिले के हितग्राहीयों से की अपील प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है , हितग्राहीयों से अनुरोध कृपया अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए ।

झाबुआ17 hours ago

लोक निर्माण विभाग (भवन) झाबुआ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवेदक ने मुख्यमंत्री को किया शिकायती MAIL

झाबुआ18 hours ago

राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक

झाबुआ19 hours ago

प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत “मोटी आई”( बडी माॅ) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

जोबट2 days ago

जोबट – नाकामियाबी के 90 घंटे बीतने के बाद भी.. तुन तुन तूना.. आँख मिचोली का खेल जारी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!