Connect with us

RATLAM

रात में पार्षद के घर पहुंचे रहवासी, पुलिस बुलानी पड़ी

Published

on

रात में पार्षद के घर पहुंचे रहवासी, पुलिस बुलानी पड़ी

रतलाम. प्रतापनगर ब्रिज के पास के रहवासी रात करीब साढ़े आठ बजे वार्ड 29 के पार्षद परमानंद योगी के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इनका कहना था कि उनके क्षेत्र में सडक़, नाली की सुविधा नहीं है। करीब दो दर्जन महिला और पुरुषों ने काफी देर तक हंगामा किया। हंगामा काफी बढऩे पर स्टेशन रोड थाने पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से हटाया।
अवैध कालोनी के रहवासी
ब्रिज के नीचे रहने वाले लोगों के लिए बनी कॉलोनी निगम रिकार्ड में अवैध की श्रेणी में है। यहां कुछ क्षेत्रों में सडक़ की सुविधा है। हाल ही में अवैध कॉलोनियों में कार्य कराए जाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी 50 से ज्यादा कॉलोनियों में काम शुरू होंगे।
विधिवत रूप से ही होगा काम
अवैध कॉलोनियों में काम कराए जाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन सभी को बता दिया गया कि आपकी अवैध कॉलोनी है और इसमें काम होंगे लेकिन कतिपय लोग किसी के उकसावे में घर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस को सूचना दी तो मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने इन्हें वहां से हटाया।
परमानंद योगी, पार्षद वार्ड क्रमांक 29

( दैनिक पत्रिका से साभार )

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!