Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक ।

अलीराजपुर – श्री हंस राज सिंह के द्वारा अपराध नियंत्रण के अंतर्गत की जानें वाली कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक मे थानों के द्वारा की जानें वाली कार्यवाहियों के संबंध में उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 से विस्तृत चर्चा की गई है एवं आवश्‍यक ‍निर्देश भी दिये गये। अपराध समीक्षा बैठक मे निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तत चर्चा की गई – चिन्हित प्रकरणों के संबंध में चिन्हित प्रकरणों के नोडल अधिकारियों से चर्चा कर अपराध अनुसंधान एवं प्रकरण के मान0 न्यायालय मे विचारण के दौरान प्रकरण से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर विस्ततरूप से चर्चा की गई, जिससे कि चिन्हित प्रकरणों में आरोपी को सजायाबी करवाई जा सके , VDP (व्हीकल डीटेक्षन पोर्टल) के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, उक्त पोर्टल से चोरी के वाहनों का कैसे पता लगाया जा सकता है, के संबंध में सभी को बताया गया। ज्ञात हो कि व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक के द्वारा चलाये जा रहे वाहन के रजि0 नम्बर, इंजन नंबर एवं चैचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी के बारें में संपूर्ण जानकारी ज्ञात करनें में पुलिस को आसानी से जानकारी प्राप्‍त हो जाती है तथा चोरी के वाहनों के धरपकड में भी सुलभता होती है , पैसा एक्ट के प्रावधानों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर पैसा एक्ट के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार कर पैसा एक्ट के क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक ग्रामीणजन को इससे लाभ दिलाये जानें के संबंध में बताया गया , थानों में संधारित किये जा रहे रिकार्ड के संबंध में सजायाबी/गुण्डा/निगरानी/अल्फाबेटिकल रजिस्टरों का अवलोकन कर, उक्त रंजिस्टरों का रिकार्ड अदयतन रखनें के निर्देष दिये गये , उपरोक्त आहूत मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका श्री एस0आर0सेंगर एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध श्री आदित्यसिंह ठाकुर के द्वारा भी उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 को आवष्यक सुझाव दिये गये ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!