RATLAM

आयोजन:5 दिनी जैनम बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चों के अंदर संस्कारों का हुआ बीजारोपण

Published

on

आयोजन:5 दिनी जैनम बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चों के अंदर संस्कारों का हुआ बीजारोपण

बच्चों को बताया कि माता-पिता का आदर करें, सप्त व्यसन का त्याग करें

रतलाम~~जैनम बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए धार्मिक, नैतिक, भौतिक शिक्षा के साथ संस्कारों का भी बीजारोपण किया गया। 5 दिनों में धार्मिक शिक्षण के साथ धर्म-संस्कार को ग्रहण करते हुए नित्य देव दर्शन, पूजन, दान, माता-पिता व बड़ों का आदर करना, सप्त व्यसन का त्याग, कंदमूल का त्याग आदि कई नियम को ग्रहण करते हुए जीवन जीने की कला, आत्मरक्षा, जीवदया, कला, नाट्य, गायन, धर्मानुसार सुरक्षा कवच, दान परंपरा, अन्य जीवों की रक्षा करना, जुंबा, कराटे आदि के साथ बच्चों को खेल-खेल में धार्मिक पाठ याद करवाए गए। सकल दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा लगाए गए पांच दिनी संस्कार शिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस दौरान बच्चों को देव वंदना करवाई गई। जयदीप शास्त्री द्वारा बच्चों को पूजन के आठ द्रव्य, जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य, दीप, धूप, फल आदि का पाठ समझाया।मंडल अध्यक्ष निविता गंगवाल, सुशीला गोधा, सचिव प्रीति गोधा, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, ओम अग्रवाल, अर्पण गंगवाल, संजय गोधा, मनोज अग्रवाल, पीयूष गर्ग, भरत पाटनी, जयंत जैन, आनंद पाटनी, सरोज चत्तर, रचना जैन, उपासना जैन, भावना गोधा, जयश्री कोठारी, साधना पाटनी सहित अन्य मौजूद रही।

Trending