Connect with us

रामा

कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई जिसमें कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 4 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया

Published

on





कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आज कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए

झाबुआ 9 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर द्वारा कुल 10 आवेदनों में से 4 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। जिसमें कु. दीपिका मेडा द्वारा स्पोर्ट्स के लिए कर्मकार मंडल के नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी अंतिम तिथि निकल चुकी थी पंरतु कलेक्टर द्वारा इस संबंद्ध में त्वरित संज्ञान में लेते हुए जनसुनवाई में ही तत्काल निराकरण किया गया। प्रार्थी श्री भीमा पिता स्वः मडिया परमार निवासी ग्राम भवंरपिपलीया जनपद रामा द्वारा जनसेवा शिविर में वृद्ध पेशंन देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन आज तक आठ माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की पेशंन का लाभ नही मिलने, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया की उनके पास स्वंय का कुछ उपलब्ध नही है बिना किसी जांच किये ही राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर का बना दिया था, उनके पास स्वंय का मकान भी नहीं है जिसके कारण उन्हे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जनसेवा शिविर में आवेदन दिये लगभग 05 माह हो गये है परंतु इस संबंद्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस समस्या के निराकरण हेतु प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत रामा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनिल कुमार झा, तहसीलदार श्री सुनिल डावर, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए। आज जनसुनवाई में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्रार्थी श्रीमती रतनबाई पति स्वः मगनलाल निवासी ग्राम भामल तहसील थांदला द्वारा उनके बेटे बहु के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्र्रताड़ित किए जा रहे है के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी आकाश पिता रमेश डामोर निवासी ग्राम जामली तहसीन पेटलावद ने श्री मोहनलाल पिता गोबा वसूनिया निवासी ग्राम धान्यारूण्डी तहसील पेटलावद के विरूद्ध भूमि के सर्वे नं. पर बाउड्रीवाल की हटाने की धमकी देने एवं लोगो को लेकर आने एवं धमकी देने के संबंद्ध आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री कमलेश भुरिया ग्राम कालापिपल द्वारा गांव में जनसंख्या अधिक होने के कारण पानी की समस्या होने से मार्च महीने में पानी खत्म हो जाता है जिससे सभी लोग परेशान होते है एवं प्रार्थी मडिया, रमेश, बहादुर द्वारा ग्राम आमलिफलिया में नवीन हेण्डपंप स्वीकृत करने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कु. रीटा निनामा पिता थावरिया निनामा निवासी ग्राम दोतडी ग्राम पंचायत गुवाली तहसील मेघनगर एवं नूरा भूरिया ग्राम रामपुरा तहसील मेघनगर द्वारा जनवरी 2023 से मानदेय नहीं दिये जाने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश सोनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ6 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ7 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!