Connect with us

DHAR

BJP सरकार के वादों की खुलनी शुरू हो गई पोल पक्‍की सड़क नहीं बनने से नाराज किसानों का धरना, विधानसभा चुनाव के बहिष्‍कार का ऐलान…….रोड नहींं तो वोट नहीं लगाए नारे

Published

on

सरदारपुर के ग्राम मिंडा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्‍ट्रेट, सालों से कच्‍ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन

धार. सरदारपुर के मांगोद स्थित माही तीर्थ स्‍थल के ग्राम मिंडा को मांगोद फोरलेन तक पक्‍की सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में धरना देकर एक आवेदन भी कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा को सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि ग्राम मिंडा के रहवासी लंबे समय से ग्राम मिंडा को मांगोद फोरलेन तक पक्‍की सड़क से जोड़ने की मांग करते आ रहे है।सांसद, विधायक से लेकर शासन स्‍तर के अधिकारियों को आवेदन कर चुके है जिसके बाद भी समस्‍या का हल नहीं हो सका। बारिश में इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है जिससे पूरे गांव को परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही के नारे लगाते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान का बह‍िष्‍कार करने की बात भी कही है।माही नदी का उदगम स्‍थल है ग्राम मिण्‍डा : आवेदन में ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम मिंडा जो कि माही नदी का उद्गगम स्‍थल होकर इसका पुरात्‍तव महत्‍व भी है। यहां से प्रतिवर्ष माही पंचकोशी यात्रा निकाली जाती है, लेकिन पक्‍की सडक नही होने से हजारों यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी आती है। गांव के मरीजों के साथ किसानों को अपनी उपज शहर तक ले जाने में परेशानियां आती है। बारिश के दिनों में यहां की कच्‍ची सड़क तालाब बन जाती है, कई स्‍थानों पर तो दलदल जैसी स्थिति है।

विधानसभा चुनावों का करेंगे बहिष्‍कार : ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि तीर्थ स्‍थल की महत्‍वतता और ग्रामीणों को समस्‍याओं को देखते हुए ग्राम मिंडा की कच्‍ची सड़क को मांगोद फोरलेन तक डामरीकरण कर जोड़ा जाए। ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होने पर गांव के सभी ग्रामीण आने वाले विधानसभाओं का बहिष्‍कार करेंगे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!