Connect with us

झाबुआ

सात दिनों में जिले के 9 केंद्रों पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को वितरित किए गए 10 हजार 98 जैन मित्र स्वेटर*

Published

on

*

*रायपुरिया में हुआ जैन मित्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम का रंगारंग समापन*

*जैन मित्र शैलेन्द्र घीया को समाज रत्न शिरोमणि अलंकरण एवं संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक यशवंत भंडारी को श्रेष्ठ सेवा रत्न अलंकरण से नवाजा गया*

*सभी केंद्र संयोजकों एवं विशेष सहयोगियों का भी किया गया अभिनंदन*

झाबुआ। शासकीय उमा विद्यालय रायपुरिया में 28 नवंबरए गुरूवार को वह स्वर्णिम अवसर रहाए जब यहां जैन मित्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम के साथ 7 दिनों तक जिले के 9 केंद्रों पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को किए गए कुल 10 हजार 98 स्वेटरों का समापन समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुंबई निवासी दानवीर जैन मित्र शैलेन्द्र घीया ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों को षिष्टाचार एवं संस्कारी रूपी उद्बोधन देने के साथ विषिष्ट हस्ती के रूप में शामिल संझा लोकस्वामी के संपादक योगेन्द्र जोषी ने अपने उद्बोधन में जैन मित्र शैलेन्द्र घीया को आदिवासी बाहुल जिले के बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए 10 हजार से अधिक वितरण करने से उन्हें इस कलयुग में ष्दानवीर कर्णष् की उपाधि दी। अंतिम दिन समापन समारोह में जैन मित्र शैलेन्द्र घीया को समाज रत्न शिरोमणी अलंकरणष् एवं संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक यषवंत भंडारी को श्रेष्ठ सेवा रत्न अलंकरण से नवाया गया। इसके साथ ही जिले के सभी 9 केंद्रों के संयोजकों और इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में विषेष सहयोग देने वाले सहयोगियों का भी भावभरा अभिनंदन किया गया।
सर्वप्रथम मुंबई ;महाराष्ट्रद्ध निवासी शैलेन्द्र घीयाए उनकी धमर्पत्नि श्रीमती सुषीला घीया एवं भांजे अंकुर घीया तथा राकेष घीया और श्रीमती वंदना घीया निवासी अहमदाबाद ;गुजरातद्ध के रायपुरिया पहुंने पर उन्होंने सर्वप्रथम रायपुरिया स्थित जैन मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्षन किए। बाद यहां से वे आयोजन स्थल शासीकय उमा विद्यालय रायपुरिया पहुंचे। जहां उनका तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्कूली की छात्राआें ने स्वागत किया। तत्पष्चात् घीया परिवारजनों के साथ स्वेटर वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं जैन समाज के वरिष्ठ पारसमल कोटड़ियाए श्वेतांबर जैन श्री संघ रायपुरिया अध्यक्ष विजय श्रीमालए उप.सरपंच महेन्द्रसिंह राठौरए लालसिंह चैधरीए ओंकरलाल पाटीदार आदि द्वारा स्कूल परिसर में स्थापित मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद मंच पर पहुंचकर श्री नमस्कार महामंत्र के चित्र पर भी माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदान स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन पारसमल कोटड़िया एवं रायपुरिया के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मुथा ने दिया।

*शैलेन्द्र घीया पूरे देश में बच्चों को अनुशासन और शिष्टाचार का पढ़ा रहे पाठ*

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने सबसे पहले सभी स्कूली विद्याथियों को श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया एवं बताया कि आज आपके बीच मुंबई से एक महान हस्तीए शैलेन्द्र घीया पधारे हैए जो देष के प्रसिद्ध उद्योगपति तो है हीए साथ ही वे जैन मित्र और दानवीर के नाम से भी जाने जाते हैए उन्होंने संपूर्ण देष में अब तक सरकारी स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को 95 हजार स्वेटरों का वितरण कर एवं बच्चों में संस्कार रूपी बीजों में उन्हें अनुषासन और षिष्टाचार का पाठ पढ़ा कर उनके जीवन को नई दिषा और दषा देने का काम बखूबी किया है। आप उन्हें आज शांति से सुनकर उनकी बताई बातों को अपने जीवन में अंगीकार करे।

*थेंक्य यूए सॉरी और प्लीज बोलने से जीवन में रहेंगे हमेशा खुश*

बाद जैन मित्र श्री शैलेन्द्र घीया ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र.छात्राओं को करीब 30 मिनिट के उद्बोधन में बच्चो को विषेष रूप से बताया कि जीवन में अनुषासन बहतु जरूरी है। यदि कोई हमारी मद्द करता हे तो हम उसे थेक्यू बोले और यदि हमसे कोई गलती होती हैए तो हम उसके लिए सामने वाले से सॉरी बोलकर माफी मांग ले तथा यदि हमे किसी से कुछ मांगना है या कुछ काम के लिए बोलना हैए तो उसे प्लीज कहने के साथ वस्तु मांगेए ऐसा कहने से आप जीवन में हमेषा खुष रहेंगे और जीवन में आपका कोई विवादए झगड़ा या मनमुटाव नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने विषेष रूप स्कूली छात्राओं से कहा कि आप 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह ना करे एवं ऐसे लड़के से कभी विवाह ना करेए जो शराब और मांसाहार का सेवन करता हैए ऐसा व्यक्ति आपके जीवन को नर्क बना देगा।

*जैन वहीं जो जन.जन तक पहुंचे*

इस अवसर पर संबोधित करते हुए इंदौर से पधारे संझा लोक स्वामी के संपादक योगेन्द्र जोषी ने सर्वप्रथम जैन मित्र शैलेन्द्र घीया को आज के कलयुग में दानवीर कर्ण की उपाधि दी तथा कहा कि जैन वहीं होता हैए जो जन.जन तक पहुंचे। श्री घीया देषभर में स्कूली बच्चों तक पहुंचकर उन्हें कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर वितरण तो कर ही रहे हैए साथ ही बच्चों में संस्कार रूपी बीजों का रोपण कर उन्हें अुनषासन का पाठ पढ़ा रहे है। जीवन में अनुषासन और सिद्धांत बहुत जरूरी है। आज स्कूल में बच्चो ंको षिक्षा तो दी जाती हैए लेकिन संस्कार कोई नहीं देता। जब तक बच्चों में संस्कार नहीं आएंगेए तब तक हमारा जीवन अधूरा है।

*शैलेन्द्र घीया एवं यशवंत भंडारी को किया गया अलंकृत*

समापन समारोह में शैलेन्द्र घीया को ष्समाज रत्न षिरोमणी अलंकरणष् की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें इस उपाधि का अभिनंदन.पत्र समारोह के विषिष्ट अतिथि योगेन्द्र जोषी एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी द्वारा प्रदान करते हुए शैलेन्द्र घीयाए श्रीमती सुषीला घीया एवं अंकुर घीया का पुष्पामाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा शाल ओढ़कार शैलेन्द्र घीया को यह अभिनंदन.पत्र प्रदान किया। अभिनंदन.पत्र का वाचन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट ने किया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक यषवंत भंडारी को श्रेष्ठ सेवा रत्न अलंकरण से नवाजा गया। उन्हें उक्ताषय का अभिनंदन.पत्र एवं पुष्पामालाओं से भावभरा सम्मान सभी केंद्र संयोजकों ने मिलकर किया। वहीं जैन मित्र शैलेन्द्र घीया द्वारा यषवंतं भंडारी को ष्महाराणा प्रतापजीष् की प्रतिमा उपहार स्वरूप प्रदान की गइ्र्र्र। श्री भंडारी के अभिनंदन.पत्र का वाचन भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी ने किया।

*सभी केंद्र संयोजकों का हुआ सम्मान*

इसके साथ ही समारोह में जिले के सभी 9 केंद्रों के संयोजकों में झाबुआ वितरण केंद्र के संयोजक संजय जैन जगावत एवं भारतीय जैन संघटना के जिला महामंत्री राजेन्द्र आर भंडारीए झकनावदा वितरण केंद्र के संयोजक मनीष कुमटए पारा वितरण केंद्र के संयोजकए पलॉष कोठारी एवं अंतिम भंडारीए रानापुर वितरण केंद्र के कमलेष नाहर एवं ललित सकलेचाए मेघनगर वितरण केंंद्र के रवि सुराना एवं पंकज रांकाए थांदला वितरण केंद्र के पवन नाहरए पेटलावद वितरण केंद्र के सुरेन्द्र भंडारीए कालीदेवी वितरण केंद्र के उत्तम जैन एवं अरविन्द गादिया को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन.पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम की संहयोगी संस्था भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

*श्रेष्ठ सेवा सम्मान से ये हुए सम्मानित*

इसी क्रम में श्रेष्ठ सेवा सम्मान से 7 दिवसीय संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विषेष सहयोग देने वाले ओमकारलाल पाटीदारए सभी आयोजनों के सफल संचालनकर्ता जयेन्द्र बैरागीए जैन मित्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम के जिला मीडिया प्रबंधक दोलत गोलानीए विषेष सहयोगी महेन्द्रसिंह शक्तावत ष्कप्तानष्ए आदि को साफा पहनाकर एवं यह अभिनंदन.पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*जिले में 10 हजार 98 स्वेटरों का हुआ वितरण*

अंत में शासकीय उमा विद्यालय रायपुरिया के कुल 579ए शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के 225 एवं शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के 194 इस प्रकार कुल 998 बच्चों को अलग.अलग स्टॉल लगाकर ष्जैन मित्रष् स्वेटरों का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने अतिथियों को थैंक्यू यू बोलकर अपने अनुषासन एवं शिष्टाचार का परिचय दिया। इस प्रकार 7 दिनों में कुल 10 हजार 98 स्वेटरों का वितरण हुआ। अंत में सभी के प्रति आभार झकनावदा केंद्र संयोजक मनीष कुमट ने माना। अंतिम दिन जैन मित्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग शासकीय उमा विद्यालय रायपुरिया के स्टॉफ में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कल्पना वर्माए वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती समोती मुजाल्दाए मुकेष पाटीदारए संजय भावसारए नरेष नारायण शुक्लए षिक्षकों में मातीलाल परमारए दुलेसिंह गामड़ए अध्यापकों में हेमराज अमलियारए कौषल्या वाघए दुर्गेष पंचालए अषोक बावनियाए सहायक षिक्षक संतोषकुमार मुथाए कृष्णपालसिंह ंचंद्रावतए रमेषचन्द्र झाणियाए गोपाल पुरोहितए नानुराम मोरीए पुष्पेन्द्रसिंह राठोरए जसवंत पाटीदारए पूमनचंद चारेलए कुण् सपना परमारए चेतना काग एवं अमृतसिंह नानोलिया आदि का रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ4 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ19 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ19 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ19 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!