Connect with us

झाबुआ

प्रत्येक नव-दम्पति जोडे की शादी के पूर्व सिकल सेल की जांच अनिवार्य रूप से कराए- कलेक्टर

Published

on

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 19 जून 2023 को आयोजित विश्व सिकल सेल दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 मई, 2023 को कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई। सिकल सेल नोडल अधिकारी डॉ० संदीप चोपड़ा के द्वारा अवगत कराया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत झाबुआ जिले में 6 माह से 18 वर्ष तक लगभग 500381 लाख बच्चों एव 36921 गर्भवती माताओं की जांच की गई है। साथ ही वर्तमान में शासन स्तर उक्त अभियान में विस्तार करके 89 आदिवासी विकासखणें में 40 वर्ष तक के समस्त व्यक्तियों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।
19 जून विश्व सिकल सेल दिवस को दृष्टिगत रखते हुए। पुरे जिले में 12 जून से 19 जून तक निरन्तर 1 सप्ताह कार्ययोजना अनुसार समस्त जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल अस्पताल जिला अस्पताल एवं हाट बाजारो में प्रचार प्रसार करके सिकल सेल स्क्रींनिंग की जांच की जायेगी।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के द्वारा निर्देशित किया गया कि आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक नव-दम्पति जोडे की शादी के पूर्व सिकल सेल की जांच अनिवार्य रूप से की जाये। स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जो बच्चे पूर्व में टेस्ट से छुट गये उनकी जांच अनिवार्य रूप से कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० जेपीएस ठाकुर, डीआईओ डॉ राहुल गणावा, सिकल सेल नोडल अधिकारी डॉ संदीप चोपडा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एसएस गडरिया, डॉ० एनके पठान साथ ही स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विभाग, जन अभियान परिषद डेवल्पमेन्ट पार्टनर श्री कपिल मोर्य एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!