Connect with us

झाबुआ

जिला पंचायत झाबुआ सदस्य के वार्ड क्रमांक 9 के रिक्त पद के उप निर्वाचन 2023 हेतु अभ्यार्थियों चुनाव चिन्ह प्रदान किए

Published

on




झाबुआ 02 जून, 2023। जिला पंचायत झाबुआ सदस्य के वार्ड क्रमांक 9 के रिक्त पद के उप निर्वाचन 2023 हेतु नाम निर्देशन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री एस.एस. मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा कुल 08 आवदेन प्राप्त किए थे। जिसमें से 3 आवेदकों जिसमें रेशमा पति सुनिल देवरा, प्रज्ञा पति अनारसिंह डाबी एवं शीला पति उदय सिंह मेड़ा द्वारा नाम वापस लिया।
निर्धारित समय 3 बजे तक अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात् अभ्यार्थी विद्यमान पाए गए जिनके चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों में भावना पति संजय निनामा निवासी ग्राम पोस्ट मकोडिया तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह तीर कमान, काली वसुनिया निवासी ग्राम धुमडिया पोस्ट नारेला तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां, कटारा पारू पति बाहदुर ग्राम व पंचायत सेमलिया तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह उगता सुरज, किरण देवदा निवासी ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह पंतग, मीरा पति बालु वसुनिया निवासी ग्राम भामल रूपारेल तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह छाता है।
मतदान 13 जून, 2023 प्रातः 7ः00 से प्रारंभ होकर 3ः00 बजे तक रहेगा। जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना 17 जून 2023 को प्रातः 8ः00 से शासकीय कन्या उ०मा०वि० थांदला में की जाएगी सारणी करण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में 19 जून, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!