Connect with us

झाबुआ

एम. एल. फूलपगारे  संत कबीर राष्ट्र रत्न सेवा अलंकरण से सम्मानित ख़्यात नाम हस्तीयों ने पुणे के पूना कालेज के हिंदी विभाग सभागृह में किया सम्मान

Published

on

एम. एल. फूलपगारे  संत कबीर राष्ट्र रत्न सेवा अलंकरण से सम्मानित
ख़्यात नाम हस्तीयों ने पुणे के पूना कालेज के हिंदी विभाग सभागृह में किया सम्मान
झाबुआ  शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार, समाज सेवी,शिक्षा विद,सेवा निवृत सहायक आयुक्त (आदिवासी विभाग )एवं माहिष्मती कला मंच के जिलाअध्यक्ष  एम. एल.फुलपगारे का पुणे नगर के पूना कॉलेज के हिंदी सभागृह में प्रतिष्ठित संत कबीर राष्ट्रीय सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि झाबुआ जिले के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार समाजसेवी तथा शिक्षाविद एम. एल.फूलपगारे द्वारा साहित्य शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में दी गई सराहनीय एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं पुणे शहर के पुणे कॉलेज के बोर्ड द्वारा उन्हें अति विशिष्ट सम्मान संत कबीर राष्ट्रीय सेवा रत्न से 4 जून 2023 को संत कबीर जयंती अवसर पर स्तर पर सम्मानित किया गया  समारोह में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्तर  ख्याति प्राप्त शिक्षा विद एवं साहित्यकार उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से बैंक ऑफ महाराष्ट्र उप महाप्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव, महाराष्ट्र शासन की पूर्व शिक्षा सचिव श्रीमती स्वर्णा जाधव, विक्रम विश्वविद्यालय के कुला अनुशासक डॉ.शैलेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बी.के.शर्मा सचिव डा.प्रभु चौधरी प्रदेश अध्यक्ष यशवंत भंडारी,मेजर एस के मिश्रा उद्योगपति एवं साहित्यकार रणजितसिंह अरोड़ाआदि ने श्री फुलपगारे को अभिनंदन पत्र एवंसंत कबीर राष्ट्रीय सेवारत्न का अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं बधाई दीं
  सम्मान के हकदार थे श्री पुल पगारे
     श्री फूल पगारे को राष्ट्रीय सेवा रत्न से अलंकृत करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक संचेतना के प्रदेश अध्यक्ष  यशवंत भंडारी ने कहा कि सर फूल पगारेजी ने अपना सारा जीवन शिक्षा,समाज सेवा एवं गरीबों एवं शोषितों कि सेवा एवं सहायता में समर्पित कर समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान करने में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया एक शिक्षक के रूप में आपने पूरी लगन, निष्ठां एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया शिक्षा के क्षेत्र में आपके इस उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप आपको देश के महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा भी सम्मानित किया गया, आपकी श्रेष्ठ सेवा से आप एक सहायक शिक्षक से सहायक आयुक्त जैसे प्रतिष्ठित पद पर पदोंन्नत होकर वहीं से सेवा निवृत हुए.सेवानिवृत्ति के पश्चातभी आपने अपना सारा जीवन झाबुआ अलीराजपुर जिले के गरीब एवं शोषित वर्ग के लिए समर्पित कर दिया भीम जागृति मंच के माध्यम से पिछड़े गरीब समाज के उत्थान के लिए कई नए प्रयास किए, जो आज भी निरंतर जारी है,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से  आप अभी भी निरंतर सेवा दे रहे हैं,साहित्य के क्षेत्र में भी आपने 8 पुस्तकें लिखकर हिंदी साहित्य में एक अभूतपूर्व योगदान दिया निश्चित ही आपकी इन उपलब्धियों से आप इस सम्मान के हकदार थे
   शुभकामनाओं के साथ हर्ष व्यक्त किया
    श्री फूल पगारे को राष्ट्रीय स्तर सम्मानित होने पर पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश उपाध्यक्ष शरत शास्त्री, जयेंन्द्र वैरागी, डा कृष्णा जोशी प्रभा वैरागी, महासचिव डॉ. अरुणा शराप, सचिव दिनेश भावसार, पूर्णिमा व्यास, कोषाध्यक्ष डॉ, निसार सहित आजाद साहित्य परिषद, भीम जागृति मंच, सामाजिक महासंघ,माहेशमती कला मंच,जिला पेंशनर्स संघ, सहित कई संस्थाओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद8 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ10 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!