Connect with us

RATLAM

आएगा माही का पानी, निवेश क्षेत्र को होगा लाभ~~2 जून को योजना के लिए निकले 1522 करोड़ रुपए के टेंडर

Published

on

आएगा माही का पानी, निवेश क्षेत्र को होगा लाभ

2 जून को योजना के लिए निकले 1522 करोड़ रुपए के टेंडर

रतलाम~~. 50 साल से रतलाम माही का पानी मिले, इसके सपने देख रहा था। विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, हर बार ये बड़ा मुद्दा बनता था। पहली बार रतलाम जिले की आधी आबादी को आने वाले समय में माही नदी का पानी मिलेगा। इसके लिए बनी योजना को सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल गई थी, अब प्रशासकीय मंजूरी होकर 1522 करोड़ रुपए से अधिक की राशि राज्य शासन ने 31 मई को जारी करते हुए 2 जून को टेंडर जारी कर दिए है। इसके पानी का लाभ न सिर्फ रतलाम व अंचल के ग्रामीणों को मिलेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश क्षेत्र को भी ये पानी दिया जाएगा।

माही नदी जिले से गुजरने वाली सबसे पुरानी और लंबी नदी है। हालांकि इस नदी के पानी के जनउपयोग के लिए पहली बार तैयारी व मंजूरी हुई है। 50 साल से इस नदी के पानी को रतलाम लाने की बात तो हुई, लेकिन अब तक इसके लिए प्रयास नहीं किए गए। अप्रेल माह में डीपीआर मंजूरी के साथ ही सरकार के पास पूरी योजना चली गई थी। इसके बाद इसका अध्ययन किया गया व अब मंजूरी देते हुए राशि जारी कर दी गई। यह प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद रतलाम के 500 से अधिक गांव में स्थायी रूप से जल संकट दूर हो जाएगा।
इन विकासखंड को सीधे लाभ
माही नदी का प्रोजेक्ट धरातल पर आने के बाद जिले के जावरा, पिपलोदा, रावटी, बाजना, सैलाना में पेयजल की समस्या हल हो जाएगी। जल के लिए आयोजित बैठक में कुछ दिन पहले कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी नदी से धामनोद, नामली में भी जल पहुंचे इसके लिए योजना बनाने को कह चुके है। माही नदी धार जिले से शुरू होती है और रतलाम जिले से गुजरती है। झाबुआ, गुजरात, राजस्थान में भी यह नदी बहती है। इस नदी पर माही बजाज सागर और कडाणा बांध तो बनाए गए है पर रतलाम में इस पानी का उपयोग पहली बार करने की योजना बनी व मंजूर हो गई।
मंजूरी हुई, अब पूरा होगा हर सपना

लंबे समय से इस योजना को मंजूरी व राशि जारी हो इसका प्रयास जारी था। इसकी मंजूरी हो चुकी है। अब रतलाम के औद्योगिक सपने को पूरा करने की बारी है। योजना के इसी माह टेंडर मंजूर हो जाएंगे।

– चेतन्य काश्यप, शहर विधायक
दो जिलों को लाभ होगा
माही का पानी रतलाम व धार जिले को मिले, इसके लिए बनी योजना को मंजूरी देकर 1522 करोड़ रुपए से अधिक जारी कर दिए गए है। जल्दी कार्य की शुरुआत की जाएगी।
– गौरव सिंघल, जीएम, जल निगम, भोपाल
(SABHAR DAINIK PATRIKA)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!