Connect with us

RATLAM

विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन:विधायक काश्यप को पेंशनरों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा

Published

on

विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन:विधायक काश्यप को पेंशनरों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा

रतलाम~~विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन शहर विधायक चेतन्य काश्यप को सौंपा। सचिव अरविंद सोनी ने बताया कि विद्युत मंडल के पेंशनरों की लंबित मांगों को सरकार लंबे समय से अनदेखा कर रही। समय रहते पेंशनरों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश में विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष इंजीनियर अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष इंजीनियर एसएन जोशी, जेपी भट्ट, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ये हैं मांगें

  • महंगाई राहत का भुगतान केंद्र शासन द्वारा घोषित तिथि एवं दर से किया जाए।
  • केंद्र सरकार के पेंशनरों से आज भी 9 फीसदी कम महंगाई राहत मिल रही है। इसे बढ़ाया जाए।
  • विद्युत मंडल के पेंशनरों को भी राज्य कोषालय से पेंशन का भुगतान किया जाए।
  • सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाली राशि का भुगतान तत्काल किया जाए।
  • पिछले वेतनमानों के एरियर का भुगतान जल्द किया जाए।
  • विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारिय ों को चिकित्सा सुविधा दी जाए।
  • 30 जून को सेवानिवृत्त हुए सेवक को 1 जुलाई को मिलने वाला इंक्रीमेंट दिया जाए।
  • विद्युत पेंशनर्स को हर 5 वर्ष उपरांत 5 फीसदी मूल पेंशन में इजाफा किया जाए।(SABHAR DAINIK BHASKAR)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!