Connect with us

RATLAM

उज्जवल ट्रैनिंग दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

Published

on

उज्जवल ट्रैनिंग

दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

रतलाम 12 जून 2023/ स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “उज्जवल” बदलाव हमसे”  का दो दिवसीय प्रशिक्षण नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री अशोक लोढ़ा एपीडीसी एवम डीवीसी और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर योगेश पाल  के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आरंभ हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 80  शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। पिपलोदा, जावरा, आलोट, सैलाना के शिक्षक उपस्थित रहे।

प्राचार्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी ममता अग्रवाल ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण हेतु स्कूल में उज्जवल शिक्षा के माध्यम से छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाया जा सकता है।  प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा मुख्य रूप से उज्जवल भविष्य की ओर लड़कों द्वारा भेदभाव को चुनौती भूमिका बदल चुके थे। घर के काम में पुरुषों और लड़को की भागीदारी क्या है। मर्दानगी क्या है। सकारात्मक मर्दानगी को समझना। लड़कियों की “नहीं को ना को सहजता से”  स्वीकार करना। लैंगिक अपराधों से सुरक्षा करना। परिवार आधारित विशेष  रूप से घरेलू हिंसा को रोकने में लड़कों की भूमिका बनाएं। सुरक्षित स्थान पर स्कूल और समरूप में लड़कों की भूमिका शासकीय जिम्मेदारी में भागीदारी। “हम है, नए  हमारा अंदाज है नया” विषय को लेकर जानकारी प्रदान की गई।

जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जवल से समाज निर्माण में लड़कों की¹ भागीदारी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर श्री योगेश पाल, सुरभी व्यास  एवं  श्री राजेश माहेश्वरी और प्रिया जोशी ने विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए विशेष रूप से समझाया कि वर्तमान परिपेक्ष में आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए जीवन से जुड़े  कौशल  छात्र जीवन में अंगीकृत हो। ऐसे व्यवहारिक कौशल से  विद्यार्थियों को इन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएं। अंजली पांड्या, श्री रोहित पाटीदार, श्री कीर्तिश यादव, श्री गिरीश लहबसिया का सहयोग रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!