Connect with us

झाबुआ

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक की चौथी बार ताजपोशी थांदला मेनगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थालापरवाही बर्दाश्त नही _भारत सिंह टांक

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) थांदला नगर परिषद थांदला को वर्ष 2013 में एक दबंग सीएमओ नगर परिषद थांदला को मिला था उस वक्त राजनीति प्रतिद्वंदता के चलते टांक साहेब को नगर से जाना पड़ा था पुनः 18 मई 2018 को ज्वाइनिंग दी 09/06/19 को पुनः तबादला 02/09/21को फिर वापसी 22/09/22 फिर तबादला आज 15/06/23 को पुनः चार्ज लिया नवागंतुक सीएमओ श्री भारतसिंह टांक ने आज परिषद् कार्यालय में एक सादे समरोह में कार्यभार संभाल लिया। समस्त स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया कार्यभार ग्रहण के पश्चात तत्काल उन्होंने नगर का भ्रमण कर गंदी नालियों और अधूरे पड़े आवास को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। श्री टांक ने बताया कि नगर के अधिकांश वार्डों का भ्रमण किया है। जहां नालियों में कचरा पाया गया और पानी भरा हुआ, उसे साफ करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सीएमओ टांक ने बताया कि हमारा प्रयास है प्रधानमंत्री आवास योजना के जो आवास अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूर्ण कराया जाए। इसके लिए कर्मचारियों को हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि बारिश में नालियां चोक न हों इसके लिए सफाई करने की योजना बनाई है।
सरल सहज परिषद् को अपनी मातृ संस्था मानने वाले भारत सिंह टांक एक वर्कर के रूप में अपनी छवि के रूप में सभी दूर विख्यात है।
आज नगर परिषद् थांदला में सुबह से ही खुशी का माहोल था सम्पूर्ण स्टाफ प्रफुल्लित था पदभार ग्रहण समारोह में परिषद् अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंडा, उपाध्यक्ष पंकज राठौड़, मंडल महामंत्री व अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पंडा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी सहित पार्षदगण श्रीमती धापूबाई वसुनिया, श्रीमती भूमिका सोनी, राजू धानक सुधीर भाबर, जगदीश प्रजापत, सहित परिषद् अधिकारी, कर्मचारीगण शीतल जैन, पप्पू बारिया, फकरू भाई, गोरांक सिंह राठौर, निलेश नागर, यसदीप अरोरा, धार्मिक आचार्य, ओमप्रकाश नागर, अमित त्रिवेदी, अभिसेख परिहार, टिटिया देवदा, उर्मिला प्रजापत सुनीता मेडम, दिव्या बिलवाल, एत्रि गरवाल रायमल, पीटर भूरिया, रमेश भाई डामर, आलोक जैन व मीडियाकर्मी मौजूद थे।
बहरहाल श्री टांक थांदला परिषद् में चौथी बार काबिज़ हुवे है पर उनके विकास रूपी कार्य के सभी कायल है तभी तो अजजा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर की स्वीकृति ही टांक साहेब की ताजपोशी के रूप में नगर देख रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!