Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ , योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों , अधिकारीगण , स्कूली विद्यार्थियों ने की योग कार्यक्रम में सहभागिता ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अलीराजपुर जिला योगमय नजर आया। खेल परिसर अलीराजपुर में योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ।योग कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान, रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य श्री किशोर शाह एवं अधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया तथा योग कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए योग किया। योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया गया तथा योग के महत्व एवं स्वस्थ जीवन में योग अनिवार्यता के संबंध में बताया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण तथा जबलपुर के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनगढ़, महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन दिखाया एवं सुनाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस सेंगर, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी श्री सखाराम यादव, जिला षिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकी सहित सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में विद्यार्थियों एवं युवाओं ने योग कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। वहीं जिलेभर में योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूलों एवं आयुष स्टाफ के माध्यम से गणमान्यजन, नागरिक गण, युवाओं आदि ने जिले में अलग-अलग स्थान पर आयोजित योग कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!