Connect with us

झाबुआ

निराश्रित लोगो के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क एक ट्राली कंडो का किया सहयोग

Published

on

झाबुआ–सामाजिक विषयों पर अब झाबुआ की मातृशक्ति भी आगे आने लगी है पुण्य के भाव जागृत कर महिलाये अलग अलग जगहों पर सेवा के कार्यों में कही पुरुषों से पीछे नही रहना चाहती है । इसका स्पष्ट उदाहरण इस बात से देखा जा सकता है कि बारिश के दिनों में झाबुआ गेल मुक्ति धाम पर दाह संस्कार विधि सम्पन्न कराने के लिए कंडो की अति आवश्यकता रहती है लेकिन गेल मुक्तिधाम समिति के सदस्यों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी वह उचित दामों में नही मिल पा रहे थे

ऐसे में झाबुआ के लक्ष्मी बाई मार्ग तेलीवाड़ा में रहने वाली हेमलता अशोक चौहान को जब यह बात पता लगी तो उनके मन मे पुण्य के भाव जाग गए व उन्होंने तुरंत पास ही के गांव झकेला में रहने वाली उनकी खाश जान पहचान की रुक्मा मेडा से संपर्क किया व तुरंत एक ट्रेक्टर ट्राली कडों की मंगवाकर निःशुल्क गेल मुक्तिधाम संचालन समिति के सुपुर्द कर दिए । साथ ही श्रीमती चौहान ने आगे भी सहयोग करते रहने का आश्वासन भी दिया है । संचालन समिति के राजेंद्र यादव व नीरज सिंह राठौर ने बताया कि गेल मुक्ति धाम पर अभी तक लगभग 100 निराश्रित लोगो का दाह संस्कार किया जा चूका है व उनके फूलों का विधि विधान से उज्जैन जाकर सामुहिक क्रियाकर्म का किया जाता है इसके लिए समाज सेवी सुभाष छाबड़ा अपने अन्य साथियों के साथ उज्जैन जाकर सभी की सामुहिक रूप से आत्मा शांति के लिए वहां के पंडाओ के माध्यम से विधिविधान से पूजा अर्चना कर कार्यो को संपादित करवाते है । समिति के प्रवीण रुनवाल व कमलेश पटेल ने बताया कि झाबुआ शहर के गणमान्य लोगों द्वारा समय समय पर गेल मुक्ति धाम पर भरपूर सहयोग प्रदान किया जाता है

सहयोग के लिए जताया आभार
हेमलता चौहान व उनकी सुपुत्री रुचिका द्वारा एक ट्राली कंडे प्रदान करने पर सकल व्यपारी संघ के अध्यक्ष संजय काँठी,उपाध्यक्ष पंकज मोगरा, सचिव हिमांशु त्रिवेदी,राजेश शाह,हरिश लाला शाह आम्रपाली हार्दिक अरोड़ा,अशोक शर्मा,ने चौहान परिवार का आभार व्यक्त किया है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!