Connect with us

DHAR

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर धार में सजी संगीत सभा एवं व्याख्यान

Published

on


धार, 22 जून 2023/ अंतर्राष्ट्रीय योग एवं संगीत दिवस बुधवार के विशिष्ट अवसर पर धार में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चित्रकला पर व्याख्यान एवं प्रदर्शन हुआ। इस संध्याकालीन समारोह में उपस्थित श्रोताओं व दर्शकों के बीच संगीत और योग के सरोकारों तथा पारंपरिक रूप से दोनों ही आयामों के आपसी सानिध्य की वर्तमान स्थितियों को लेकर संवाद के अवसर जुटाने हेतु, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए शासकीय संगीत महाविद्यालय धार तथा शासकीय ललित कला महाविद्यालय धार की ओर से संगीत सभा तथा व्याख्यान व डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अतुल कालभवर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, श्रीमती वृषाली देशमुख संस्थापक, नुपुर कला केंद्र धार के आतिथ्य में तथा संगीत महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री दीपक खलतकर एवं प्राचार्य श्रीमति कांति तिर्की के अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा अतिथियों एवं कलाकारों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

कार्यक्रम की दूसरी पाली रंगारंग संगीत प्रस्तुतियों में भोपाल से पधारी सुविख्यात धु्रपद गायिका सुश्री सुरेखा कामले द्वारा ध्रुपद की प्रसिद्ध ‘‘डागर घराने’’ की पारंपरिक बंदिश, नोमतोम आलाप, जोड़, झाला,,चौताल में निबद्ध रचना तथा राग यमन में रचित ष्गणपति गण नायकष् रचना पेश किए जो कि ताल चौताला एवम सूलताल में निबध्द था । इनके साथ पखावज पर रवि राज पवार, सारंगी पर हनीफ हुसैन, तानपुरा पर रविकल सोनी संगति कर रहे थे। धु्रपद की इस जोरदार-शानदार सुमधुर प्रस्तुति के पश्चात सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक श्री सलिल दाते इंदौर, ने राग मारूबिहाग में विलंबित तथा मध्य लय की बंदिश बजाई। राग केदार में मध्य लय की बंदिश और भजन सांवरे आई जइयो की धुन बजाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति को विराम दिया । उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे श्री मनीष खरगोनकर। तत्पश्चात दिल्ली की सुविख्यात नृत्यांगना सुश्री माया कुलश्रेष्ठ ने पारंपरिक कत्थक नृत्य में वंदना, तराना, स्त्री शक्ति पर आधारित स्वलिखित रचना और कत्थक का भाव पक्ष प्रस्तुत किया तथा राग सिंदूराकाफी में ठुमरी डगर चलत छोड़ो न श्यामष्अत्यंत ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया । इस सुरमई संगीत सभा में कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की श्रीमती शशि चौधरी ने किया । कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के श्री प्रेम सिंह सिकरवार, डॉ.श्री देशराज वशिष्ठ तथा सुश्री प्रिया शर्मा रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर8 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट8 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ9 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ12 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ12 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!