Connect with us

झाबुआ

जिले को बाल श्रम मुक्त करवाने का चलाया अभियान
बाल श्रम मुक्त होगा झाबुआ जिला, मुहिम की शुरुवात ।

Published

on



आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में बड़े पैमाने पर होटलों रेस्टोरेंट एवं जोखिम पूर्ण निर्माण परिवहन के क्षेत्र में बाल श्रमिक कार्यरत हैं जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ द्वारा व्यापारियों को पत्र प्रेषित कर बालकों को अपने यहां श्रमिक के रूप में नहीं रखने का अनुरोध किया गया है वही 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस से जागरूकता मुहिम प्रारंभ की है इसी तारतम्य में जिला श्रम अधिकारी को निर्देशित किया है की वे चाइल्डलाइन के साथ संपूर्ण जिले में बाल श्रम निषेध के लिए जागरूकता अभियान चलाकर व्यवसायियों को अवगत करवाएं समिति के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा सक्रिय सदस्य प्रदीप जैन, महेंद्र राठौड़, विजय चौहान, बेला कठलाना ने संयुक्त रूप में वक्तव्य में बताया कि बालको से श्रम करवाना कानूनी अपराध है जिससे नाबालिक बालक शिक्षा से वंचित रह जाते है तथा आगे चलकर अपराधिक प्रवृत्तियों की ओर अग्रसर होते हैं ऐसे में व्यापारी समुदाय जो कि समाज का पोषक है उसका भी दायित्व है कि वह अपने क्षणिक आर्थिक हितों के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें न्यायपीठ जिला बाल कल्याण समिति ने व्यापारी समुदाय, निर्माण एजेंसियों व अन्य विभिन्न क्षेत्र के नियोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान में नाबालिक बच्चों को श्रम व जोखिम पूर्ण कार्यों में ना लगाएं उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित करते हुए सहयोग देवें अन्यथा समिति के समक्ष ऐसे प्रकरण आने पर नियोक्ताओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!