Connect with us

झाबुआ

जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published

on





झाबुआ 23 जून, 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की तत्परतापूर्वक विवेचना एवं जिले की शासकीय भूमि पर बिल्डरों, भू-माफियों एवं अन्य व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने एवं न्यायालय द्वारा पारित प्रतिकुल निर्णयों में विवेचना एवं अभियोजना अधिकारी के दायित्व मे निर्वहन में त्रुटिपूर्ण कार्यवाही/प्रस्तुतीकरण एवं लापरवाही की समीक्षा की गई।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील गुजरात राज्य विरूद्ध किशनभाई एवं अन्य में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में न्यायालयीन प्रकरणों में पारित प्रतिकूल निर्णयों में विवेचना एवं अभियोजन अधिकारी के दायित्व निर्वहन में त्रुटिपूर्ण कार्यवाही/प्रस्तुतिकरण एवं लापरवाही की समीक्षा भी की गई।
इस बैठक में झाबुआ जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रक्ररण चिन्हित किए गए है, उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने कहा कि जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की श्रेणी में जिन प्रकरणों को रखा है, उनमें आरोपियों एवं अपराधियों को किसी भी तरह से राहत ना दी जाए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव कनिया, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा मुवेल, जेल अधीक्षक श्री दुष्यंत कुमार पगारे उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!