Connect with us

झाबुआ

27 जून को आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम के संबंध में बैठक

Published

on





लाइव प्रसारण के माध्यम से जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ 23 जून, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 27 जून 2023 को शहडोल जिले में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली गई। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा बताया गया कि जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम के एक दिवस पूर्व स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आशा/ऊषा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान योजना से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री/बेनर निर्धारित प्रारूप में प्रदर्शित किये जाएगे, प्रधानमंत्री के शहडोल जिले में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के नामों का वाचन, जन प्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे में जानकारी, हितग्राहियों को पी.वी.सी. कार्ड वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि के बारे में समझाया जायेगा।
कार्यक्रम के फोटोग्राफ तथा वीडियोग्राफी की जायेगी। फोटोग्राफ तथा वीडियो कार्यक्रम के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण (क्न्क्।) को प्रेषित किये जायेंगे। च्टब् कार्ड वितरण करते समय हितग्राहियों का ई- केवायसी किया जाना अनिवार्य है।
योजनातंर्गत लाभांवित हितग्राही मंच से अपने अनुभव साझा करेगे। नगरीय निकाय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर आयुष्मान भारत हितग्राहियों के नामों की सूची चस्पा की जायेगी। कार्यक्रम में एक धन्यवाद प्रस्ताव रखा जायेगा जिसमें उन लाभार्थियों के हस्ताक्षर होंगे जिन्हें योजनान्तर्गत उपचार लाभ मिला है। प्रत्येक जिले में प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने वाले 03 नगरीय निकायों एवं 10 ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर प्रशंसित किया जायेगा। इसके चयन का आधार कार्यक्रम में नागरिकों की उपस्थिति, आयुष्मान भारत योजना से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री, बेनर इत्यादि का प्रदर्शन, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति, प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का वेब कास्ट, हितग्राहियों द्वारा अनुभव साझा किये जाना होगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी.एस. ठाकुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राधु सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!