Connect with us

झाबुआ

2,65,000 के लूट के आरोपियों को कालीदेवी थाना टीम और सायबर सेल टीम के संयुक्त टीम प्रयास से पकड़े गये

Published

on

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में
कालीदेवी पुलिस ने लूट का खुलासा
करते हुए किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में
कालीदेवी पुलिस ने लूट का खुलासा
करते हुए किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार
दिनांक 12.06.203 को फरियादी एलएनटी फाईनैंस कम्पनी के कर्मचारी तुषार पिता प्रकाशचन्द्र सोलंकी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गढवरिया थाना रावटी जिला रतलाम थाना कोलीदेवी आकर रिपोर्ट की गई थी कि आज मैं व मेरे साथी दिलीप सिंह पेशन प्रो मोटर सायकल से झाबुआ से समुह लोन की किस्तो के कलेक्शन हेतु स्वीप मशीन लेकर निकले थे, ग्राम माछलिया, कुशलपुरा, रातीमाली, आम्बा में कलेक्शन कर कुल 2,65,000/- रुपये लेकर हम ग्राम आम्बा से दोपहर करीव 2 बजे निकल कर मोटर सायकल से झाबुआ जाने के लिये रातीमाली होते हुये आ रहे थे, जैसे ही हम लोग ग्राम रातीमाली पहुंचे की पीछे से एक मोटर सायकल पर आये दो व्यक्ति ने हमारी मोटर सायकल को टक्कर मारकर हमे गिरा दिया तथा दुसरे मोटर सायकल पर आये अन्य बदमाश ने मारपीट कर और फालिया दिखाकर डरा धमकाकर दो बैग जिसमें जिसमे कलेक्शन की राशी 2,65,000/- रुपये, एलएनटी कम्पनी की दो बायोमेट्रिक मशीन तथा दो मोबाइल व तथा पर्स और मोटर साइकिल की चाबी,तथा अन्य कागजात लूट कर ले गये है, रिपोर्ट पर थाना कालीदेवी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/2023 धारा 394 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीर को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री अगन जैन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी कालीदेवी को अज्ञात आरोपियों का पता लगाने हेतु टीम गठित कर आरोपियो का पता लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये एवं दस हजार रूपये की उद्धघोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, एसडीओपी बबीता बामनिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीदेवी हिरूसिंह रावत की टीम एवं सायबर सेल टीम द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टेक्निकल बिन्दुओं के आधार पर आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर लगातार दबीश देकर आरोपी 1. खेमला पिता सुरसिंह अलावा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा जिला धार, 2. फूलसिंह पिता मुनसिंह वसुनिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम राताकोट थाना अमझेरा जिला धार तथा सहयोगी आरोपी टेटिया पिता वेस्ता खराडी निवासी ग्राम आम्बा थाना झाबुआ को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मश्रुका बैग, आईडी कार्ड, बायोमेट्रीक मशीन, बैंलेंस सीट, लूटा गया मोबाइल, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल जप्त कर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातर दबीश दी जा रही है।

सराहनीय कार्य मे योगदान थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत, सउनि. उमेश पुरोहित, प्र.आर. संतोष, प्रआर.सुबेसिंह डुडवे, रमेश, आर. सुरेश चौहान, राजेन्द्रसिंह चौहान, दीपक पटेल, गमतु किराडे, अर्जुन मण्ड़लोई, सवेसिंह बामनिया एवं साइबर सेल से आर.552 महेश प्रजापत, आर.राकेश का विशेष योगदान रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ23 mins ago

कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 50 हजार की और एक आवेदक को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई

झाबुआ6 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ20 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ20 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ20 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!