Connect with us

झाबुआ

अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

Published

on

थांदला – शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए अणु पब्लिक स्कूल का अलंकरण समारोह स्कूल में एक विशेष समारोह में बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य ने की. इसे उच्च स्तर की ईमानदारी और जुनून के साथ संचालित किया गया। अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिवेशित पदाधिकारियों को देता है। जवाबदेही का चोला ओढ़कर, वे अपनी सर्वाेत्तम क्षमताओं से अपने कर्तव्य निभाने की प्रतिज्ञा भी करते हैं। हमारा मानना है कि बाल केंद्रित दृष्टिकोण एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करेगा। समारोह बहुत जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

निर्वाचित नेताओं के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। स्कूल हेड गर्ल काव्या भट्ट एवं स्कूल हेड बॉय सौम्य नागर को माननीय मुख्य अतिथि पंकज जी व्यास द्वारा बैज और सैश से सम्मानित किया गया। छात्र परिषद ने स्कूल के आदर्श और नेतृत्व को उच्च सम्मान में रखने की शपथ ली। पंकज जी व्यास ने उन्हें बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी। उन्होंने उनसे मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ खुद के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है और संघर्ष किसी को ऊंचाई हासिल करने में मदद करता है। संस्था प्रबंध प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर एवं संध्या नायर ने भी उनकी सराहना की और बधाई दी। उन्होंने उन्हें रोल मॉडल बनने और ईश्वरीय ज्ञान के साथ उदाहरण पेश करने की सलाह दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!