Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – नारायण पेट्रोल पंप के सामने मिली नकली ओर एक्सपायरी कोल्ड्रिंक से भरी 300 पेटियां , कई लोग ले गए घर और कई बच्चों ने उठा कर पीली जहरीली कोल्डड्रिंक , पुलिस ने किया सहयोग पर , जवाबदार फूड अधिकारी ने झाड़ लिया पल्ला ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – ग्राम लखनकोट नारायण पेट्रोल पंप के सामने मैदान पर 300 से अधिक नकली ओर एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक की बड़ी खेप अज्ञात लोगो द्धारा फेक दी गई , जब इस बात का पता समाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेस को लगा तो उन्होंने तत्काल पहले पुलिस को सूचना दी एवं मोके पर पुलिस पहुँच भी गई , फिर अरविंद कनेस द्धारा जवाबदार फूड अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए उलटा यह कह दिया कि में क्या कर सकता हु आप स्वयं वहां से कोल्डड्रिंक हटवा दीजिए , जब फूड अधिकारी का यह जवाब अरविंद ओर अन्य लोगों ने सुना तो जवाबदार नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाया ओर आसपास पूछताछ की तो उन्हें यह पता लगा की इस कोल्डड्रिंक की पेटियों में से कई पेटियां कई लोग उठाकर ले गए और कई बच्चो ने यह कोल्डड्रिंक पी भी ली , फिर अरविंद ओर उनके साथियों ने नगर पालिका परिषद ओर पुलिस की मदद से सभी कोल्डड्रिंक की पेटियों को सुरक्षित जगह रखवाया ।

पर सवाल तो यह है कि यदि जवाबदार फूड अधिकारी को यह सूचना दे दी गई तो उन्होंने ऐक्शन क्यो नही लिया , यदि किसी भी आम व्यक्ति की यह जहरीली कोल्डड्रिंक पीने से हानि हुई तो क्या फूड अधिकारी उसकी जवाबदारी लेगे ?

यह मामला जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के संज्ञान में आ चुका है , ओर उन्होंने जवाबदार अधिकारी को फटकार भी लगा दी , पर कलेक्टर महोदय यह मामला आम – जन की जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है , ओर ऐसे अधिकारी के खिलाप कार्यवाही होना ही चाहिए ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!