Connect with us

झाबुआ

रोटरी क्लब मेन झाबुआ (3040) ने पौधारोपण के साथ नवीन सत्र की शुरुआत की……

Published

on

झाबुआ – रोटरी क्लब झाबुआ मेन क्लब नंबर 15177 डिस्ट्रिक्ट 3040 सत्र 2023-24 के नवीन अध्यक्ष कार्तिक नीमा व सचिव इदरीश बोहरा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने नवीन कार्यकाल की शुरुआत शहर में पौधारोपण के साथ की । तथा एक व्यक्ति एक पौधा के संदेश के साथ हरा-भरा झाबुआ बनाओ का संदेश दिया ।

जानकारी अनुसार रोटरी क्लब झाबुआ मेन नवीन कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारंभ हुआ तथा ग्रुप के नवीन अध्यक्ष कार्तिक नीमा व सचिव इदरीश बोहरा ने. क्लब के 50 वा वर्ष होने की खुशी मे व अपने नवीन सत्र 2023 -24 की शुरुआत सोमवार को शहर के गादीया कॉलोनी में पौधारोपण के साथ की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ रोटेरियन दिनेशचंद सक्सेना, रोटेरियन प्रवीण रनवाल , हेल्थ चेयरमैन यशवंत भंडारी उपस्थित थे । अतिथि के तौर पर मंडल 3040 के रीजनल कोऑर्डिनेटर उमंग सक्सैना , मंडल 3040 के डिस्टिक सेक्रेट्री अमित जादौन , भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ से मनोज अरोरा , वरिष्ठ रोटेरियन जयंत बैरागी, सामाजिक महासंघ अध्यक्ष नीरज राठौर, महिला मोर्चा से अर्चना राठौर ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने शब्दों के माध्यम से अतिथियों का व अन्य सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया । तत्पश्चात वरिष्ठ रोटेरियन दिनेश सक्सेना ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा यह संदेश दिया यदि एक व्यक्ति एक पेड के संदेश के साथ शहर की जनता को जागरूक किया जाए, तो हरा भरा झाबुआ बनाया जा सकता है । रोटेरियन प्रवीण रूनवाल ने भी पौधारोपण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं । रोटेरियन उमंग सक्सेना ने भी नवीन अध्यक्ष और सचिव को बधाई देते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्यों तथा जन हितेषी कार्यों पर जोर देने की बात कही । इसके पश्चात उपस्थित सभी जनों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया । रोटरी क्लब मेन ने करीब 30 से अधिक पौधौ को लगाकर इन्हें पेड़ बनाकर व संरक्षण की बात कही.। पौधारोपण कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड झाबुआ जोन से शुभम त्यागी व ऋषभ दुबे ने भी सहभागिता की । गादीया कॉलोनी से प्रकाश धाकड़ , फुल पगारे जी, मनोज पाठक, सचिव इदरीश बोहरा ने रोजाना पौधों को पानी देने की बात कही तथा सार संभाल की बात भी कही.। …..एक पेड़ मेरे घर आंगन में जिसकी छांव पड़ोसी के आंगन में ……इस तरह की कई पंक्तियों के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात करते हुए कार्यक्रम को सफल संचालन जयंत बैरागी ने किया व आभार रोटरी क्लब सचिव इदरीश बोहरा ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ18 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ18 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ18 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ18 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!