झाबुआ – जिले के स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी का आलम जारी है जहां एक और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारी मनीष को विगत 1.1/2 वर्षों से वित्तीय अधिकार प्रदान कर रखे हैं तथा इस संबंध में शासन से बिना किसी आदेश के पूर्व ही ज्वाइन करा लिया और अब यह कर्मचारी मनमानी पर उतारू है । वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में एक और कर्मचारी अपने मूल विभाग में कार्य न करते हुए अन्य विभाग में कार्य कर शासन को चूना लगाने में व्यस्त है । जी हम बात कर रहे हैं झाबुआ के स्वास्थ विभाग में NCD में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत प्रवीण की । मूल रूप से प्रवीण का कार्य विभाग NCD विभाग है लेकिन यह प्रवीण आपको NRHM विभाग में ही हमेशा मिलेगा । DPM साहब की कृपा पात्र से यह कर्मचारी आपको कार्यालयीन समय में एनआरएचएम विभाग में ही मिलेगा…. क्यों क्या कारण….. है सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में सभी तरह के प्रशिक्षण या ट्रेनिंग प्रवीण के द्वारा ही आयोजित किए जाते है । इस तरह के प्रशिक्षण में शासन के बजट अनुसार प्रवीण द्वारा बजट को पूर्ण करने का प्रयास किया जाता है ।. याने किसी प्रशिक्षण या ट्रेनिंग में 30 लोग आएं और बजट 50 लोगों का है तो प्रवीण द्वारा इन अतिरिक्त 20 लोगों के बजट को पूर्ण करने का प्रयास किया जाता है और बाजारों से नकली बिल बनाकर , बजट को रफा दफा कर, आर्थिक लाभ लेने का भी प्रयास किया जा रहा है। के अलावा प्रवीण द्वारा संबंधित शाखाओं के बिलों में वेंडरो से निश्चित कमीशन की मांगी की जाती है । इसके अलावा प्रवीण द्वारा अन्य विभागों में भी नकली बिलों को लेकर दलाली का कार्य भी जोर-शोर से किया जा रहा है । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के किसी भी शाखा में बजट अनुसार नकली बिलों की आवश्यकता होने पर प्रवीण द्वारा इसे पूर्ण की जाती है । इसके अलावा मनीष के बिलों की उगाही भी यही करता है तथा मनीष के लिए नकली बीलो की व्यवस्था भी.रही करता हैं । सूत्रों का यह भी कहना है कि तत्कालीन सीएचएमएस की मेहरबानी भी प्रवीण पर अत्यधिक थी । क्योंकि ड्रग लाइसेंस की स्वीकृति को लेकर भी प्रवीण सक्रिय रुप से दलाली कर रहा हैं और साहब को भी आर्थिक लो लाभ पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग में तो प्रवीण को नकली बिल की दलाली के लिए विशेष तौर से जाना जाता है । आओ पता लगाएं.:- स्वास्थ्य विभाग में वह कौन प्रवीण है जो नकली बिलो के लिए दलाली कर रहा है…. और शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा कर अपनी जेबे गर्म कर रहा है…..?
आने वाले अंक में आपको बताएंगे किस प्रकार प्रवीण द्वारा ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ताओं से कितनी राशि की मांग की जा रही है और किस-किस में वितरित की जा रही है….?
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।