Connect with us

RATLAM

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में रतलाम के शोएब का जलवा:रतलाम के शोएब का क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया अर्धशतक

Published

on

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में रतलाम के शोएब का जलवा:रतलाम के शोएब का क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया अर्धशतक

रतलाम~~~रतलाम के जेआरआई क्रिकेट क्लब के क्रिकेटर शोएब खान का वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों में शानदार प्रदर्शन जारी है। शोएब खान ने ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम के विरुद्ध अर्धशतक जमाया है। ओमान की टीम के 116 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे । लेकिन भारतीय मूल के खिलाड़ियों सूरज (53) और शोएब खान (50) के बीच सातवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की बदौलत ओमान ने 9 विकेट पर 221 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।शोएब ने लगातार तीन गेंदों में 14 रन बटोर कर अपना अर्धशतक पूरा किया है।

इससे पूर्व भी शोएब ने यूएई के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। शोएब को यूएई के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। रतलाम जैसे छोटे शहर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड कप क्वालीफायर तक पहुंच कर शोएब खान ने शहर और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। शोएब के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओमान टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में किया और ओमान की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर के टॉप 6 टीमों में स्थान बनाने कामयाब रही है।

दरअसल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जिंबाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमें खेल रही 10 टीमों में से 2 टीमों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड और जिंबाब्वे जैसी वर्ल्ड कप विजेता और वर्ल्ड कप खेल चुकी टीमें भी शामिल है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर से वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम हार कर बाहर हो चुकी है। वहीं, श्रीलंका और स्कॉटलैंड की टीम के भारत में वर्ल्ड कप खेलने की सबसे प्रबल संभावना है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल रही इन टीमों में भारत की टीम नहीं है लेकिन भारत के रहने वाले कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार क्रिकेट खेल कर भारत का जलवा दिखा रहे हैं।

रतलाम के शोएब की कहानी

रतलाम में शोएब के कोच रहे लोकपाल सिंह सिसोदिया ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शोएब खान के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी है। कोच सिसोदिया बताते हैं कि शोएब शुरुआत से ही मेहनती रहा है और काम करने के लिए ओमान जाने के बाद भी उसने क्रिकेट खेलना जारी रखा। जिसका परिणाम आज वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में शोएब ने एक ओर अर्धशतकीय पारी खेली है। वेस्टइंडीज के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने शोएब ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए हैं।

दैनिक भास्कर की टीम ने भी ओमान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे शोएब खान से चर्चा की थी जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें ओमान में नौकरी करने का ऑफर मिला। जहां नौकरी करते हुए शौकिया तौर पर क्लब क्रिकेट भी खेल लेते थे। एक बार वहां की क्रिकेट संस्था के सीनियर की नजर शोएब पर पड़ी जिसके बाद शोएब को ट्रायल के लिए बुलाया गया और उनका चयन राष्ट्रीय टीम में हो गया। जिसके बाद से शोएब ओमान की टीम से खेलते हुए 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर 37 के औसत से 1 शतक और 7 अर्द्धशतक बनाए है।(भास्कर से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!