रतलाम। पेयजल व्यवस्था बिगडऩे के कारण रहवासी परेशान हो गए है। आए दिन ऑटो चालक क्षेत्र में मुनादी करता घुमता रहता है कि आज या तो शाम को जल सप्लाय हो या फिर कल आएगा ये समय पर नहीं आएगेरतलाम के पटरी पार क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था नियमित रूप से नहीं होते हुए पटरी से उतर गई है। हर दूसरे तीसरे दिन नगर निगम की ओर से मुनादी हो रही है कि नल आज नहीं आएंगे, कल समय पर जल वितरण किया जाएगा। तो कभी तीन घंटे बाद तो कभी शाम को नलों से पानी सप्लाय होगा। यह पिछले तीन सप्ताह से चल रहा है, अब तक फूटी पाइप लाइन सुधर नहीं पाई।
ऐसे होता एलाउंस
4 जुलाई को कार्यालय नगर पालिक निगम सूचना पाइप लाइन लिकेज का काम पूरा नहीं होने के कारण आपके क्षेत्र में जल वितरण कल किया जाएगा। गुरुवार को अलकापुरी जवाहर नगर में एलाउंस हुआ की पानी की टंकी नहीं भरने के कारण आपके क्षेत्र में तीन घंटे विलंब से पानी सप्लाय किया जाएगा।
गंगासागर टंकी भर नहीं पा रही
गंगासागर की टंकी भरने में भी परेशानी आ रही है। नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि राजबाग में पाइप लाइन डैमेज होने के कारण पटरी पार जल वितरण व्यवस्था गढ़बड़ाई है। गंगासागर की टंकी से पानी सप्लाय होता है। दो-तीन दिन में व्यवस्था सुधर जाएगी।
रहवासी होते हर दिन परेशान
अलकापुरी निवासी प्रमिला राठौर और जवाहर नगर निवासी शकुंतला व्यास ने बताया कि नलों में नियमित समय पर नली नहीं आने के कारण परेशानी हो रही है, कभी कल तो कभी सुबह और शाम नल आने का एलाउंस घुमता रहता है। जिससे कई कार्य बाधित होते और नलों के इंतजार में बैठना पड़ता है।
आधे रतलाम में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई, जाने कारण
रतलाम। पटरी पार क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था नियमित रूप से नहीं होते हुए पटरी से उतर गई है। हर दूसरे तीसरे दिन नगर निगम की ओर से मुनादी हो रही है कि नल आज नहीं आएंगे, कल समय पर जल वितरण किया जाएगा। तो कभी तीन घंटे बाद तो कभी शाम को नलों से पानी सप्लाय होगा। यह पिछले तीन सप्ताह से चल रहा है, अब तक फूटी पाइप लाइन सुधर नहीं पाई।4 जुलाई को कार्यालय नगर पालिक निगम सूचना पाइप लाइन लिकेज का काम पूरा नहीं होने के कारण आपके क्षेत्र में जल वितरण कल किया जाएगा। गुरुवार को अलकापुरी जवाहर नगर में एलाउंस हुआ की पानी की टंकी नहीं भरने के कारण आपके क्षेत्र में तीन घंटे विलंब से पानी सप्लाय किया जाएगा।
टंकी में भर नहीं पा रहा पानी
गंगासागर की टंकी भरने में भी परेशानी आ रही है। नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि राजबाग में पाइप लाइन डैमेज होने के कारण पटरी पार जल वितरण व्यवस्था गढ़बड़ाई है। गंगासागर की टंकी से पानी सप्लाय होता है। दो-तीन दिन में व्यवस्था सुधर जाएगी।
क्या कहते रहवासी
अलकापुरी निवासी प्रमिला राठौर और जवाहर नगर निवासी शकुंतला व्यास ने बताया कि नलों में नियमित समय पर नली नहीं आने के कारण परेशानी हो रही है, कभी कल तो कभी सुबह और शाम नल आने का एलाउंस घुमता रहता है। जिससे कई कार्य बाधित होते और नलों के इंतजार में बैठना पड़ता है।(दैनिक पत्रिका से साभार)