Connect with us

झाबुआ

अंडर-15 :-एक दिवसीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 जुलाई को

Published

on

झाबुआ–झाबुआ को हर भरा करने के उद्देश्य से अनेक संगठन कार्य कर रहे है लेकिन अब नन्हे बच्चे भी सभी को दिशा दिखाने में कही किसी से पीछे नही है 15 साल से भी कम उम्र के बच्चों ने खेल ही खेल में इस वर्षाकाल के दौरान पौधे लगाने का संकल्प लेकर ना केवल एक अनुकरणीय पहल की है बल्की समाज को भी साफ संदेश देने का प्रयास किया है कि सेवा की कोई भी उम्र नही होती है । इन बच्चों का ना तो कोई संगठन है,और ना ही यह एक स्कूल ,एक मोहल्ले के साथी है

जी हाँ हम बात कर रहे है उन्ही नन्हे 15 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों की , जिन्होंने पर्यावरण का अलख जगाने का प्रयास क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से किया है इस आयोजन से जो भी राशि एकत्रित होगी उसका उपयोग पौधा रोपण में किया जाएगा । यह पूरा आयोजन 9 जुलाई को साय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय अम्बा पैलेस पर किया जाएगा । इस एक दिवसीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे नन्हे बालक मेहुल सिंह राठौर मोंटी एवम अथर्व कुशवाह ने बताया झाबुआ शहर के विभिन्न समाजों के 60 बच्चे इस आयोजन में भाग ले रहे है । कुल 12 टीमे बनाई गई है और सभी टीमों में 5-5 खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है सभी के आधार कार्ड या अंकसूची की जांच करके ही टीमो में खिलाया जाएगा । 5-5 ओवरों की इस प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी केवल एक मैच में अधिकतम 2-2 ओवर ही कर पायेंगे । देव चौहान व हर्ष कुशवाह ने बताया कि इस एक दिवसीय आयोजन में मोंटी इलेवन, मेंडिस हीरो, नॉनस्टॉप वन,भोला राइडर्स,अली शेख,चिंटू इलेवन,अवि हीरो 12,गौरव राइड्स,हिमांशु इलेवन, अमन इंडियन, बाग पथ,लाला इलेवन, जीन्स क्लब एवम गोरव किंग सहित कुल 12 टीमे भाग ले रही है । पूरा आयोजन 9 जुलाई को साय 6 बजे शुरू होकर रात्रि 10 बजे फाइनल के साथ संपन्न होगा मेहुल उर्फ मोंटी राठौर, हर्ष कुशवाह,अथर्व कुशवाह,देव चौहान, साई वर्मा,हृदयांश बारिया,फरदीन शेख,अरशद शेख,गौरव सतोगिया,एवम तिलक वर्मा ने इस आयोजन के पूर्व बेट-बाल को साथ लेकर पौधा रोपण की शपथ लेकर सभी को पर्यावरण के लिए जागरूक करने का संकल्प भी लिया है । 9 जुलाई को प्रतियोगिता के प्रारंभ में सभी 60 नन्हे खिलाड़ियों को भी पौधा रोपण की शपथ दिलाई जाएगी ।वैसे तो खेल संबंधित शहर में अनेको आयोजन होते है लेकिन पर्यावरण जागरूकता के लिए किया जा रहा नन्हे बच्चों का यह आयोजन हरियाली क्रांति के लिए मिल का पत्थर साबित होगा एवम सभी को प्रेरणा भी मिलेगी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ18 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ18 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ18 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ18 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!