Connect with us

झाबुआ

साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सानिध्य में मालव केसरीश्री सौभाग्यमलजी की पुण्यतिथि 11 जुलाई को जप-तप से मनाई जाएगी

Published

on

गुणानुवाद सभा का होगा आयोजन

थांदला (वत्सल आचार्य)आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 के सानिध्य में चातुर्मास के चलते ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं तप की विभिन्न आराधना में श्रावक-श्राविकाएँ उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। साध्वी मंडल के सानिध्य में प्रतिदिन राईय प्रतिक्रमण, प्रार्थना, व्याख्यान प्रातः 09 से 10 बजे तक, दोपहर में वाचनी एवं ज्ञान चर्चा, शाम को देवसीय प्रतिक्रमण, चौवीसी स्तुति आदि विविध धर्माराधनाएं हो रही है। वर्षावास प्रारंभ दिवस से तेला व आयंबिल की लड़ी चल रही है। साध्वी मंडल के सानिध्य में 11 जुलाई मंगलवार को मालव केसरी, प्रसिद्ध वक्ता, महाराष्ट्र विभूषणश्री सौभाग्यमलजी की 39वीं पावन पुण्यतिथि जप, तप, त्याग, तपस्या सहित विविध धर्माराधनाओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय पौषध भवन पर प्रातः 09 से 10 बजे तक विशेष गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। जिसमें साध्वीश्री निखिलशीलाजी व साध्वी मंडल मालव केसरीश्री सौभाग्यमलजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

पांच दिवसीय पचरंगी तपस्या जारी

यहां पचरंगी तपस्या 7 जुलाई से प्रारंभ होकर जारी है। जो 11 जुलाई को पूर्ण होगी। यह तपस्या मालव केसरीजी की पुण्यतिथि के प्रसंग पर हो रही है। इसमें एक से लगाकर पांच उपवास करने वाले 5 – 5 आराधक अर्थात कुल 25 आराधक भाग लेते हैं। प्रथम दिवस पांच उपवास वाले पांच आराधक एक एक उपवास करते है। इसी क्रम में दूसरे दिन चार उपवास वाले, तीसरे दिन तीन उपवास वाले, चौथे दिन दो उपवास वाले एवं पांचवे दिन एक उपवास वाले पांच पांच आराधक उक्त तप में भाग लेते है। 11 जुलाई पुण्यतिथि दिवस पर सामूहिक एकासन तप का आयोजन स्थानीय महावीर भवन पर श्रीसंघ द्वारा किया गया है। वाणी के जादुगर, परस्पर प्रेम एवं भाईचारे के ध्वजवाहक, श्रमण संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मालव केसरीश्री सौभाग्यमलजी को पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। मध्यप्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र आपके विचरण के प्रमुख क्षेत्र रहे है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ थांदला ने मालव केसरीश्री सौभाग्यमलजी की पुण्यतिथि पर अधिक से अधिक धर्म, तप आदि आराधना करने का श्रावक-श्राविकाओं से आह्वान किया है।

आराधक तपस्या में रमने लगे

शनिवार को धर्मसभा में अवधि श्रीमाल, गौरव शाहजी व एक गुप्त आराधक ने 7 – 7 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। चंदा भंसाली ने 6 उपवास व कई आराधकों ने तेला तप की तपस्या पूर्ण की। तेले की लड़ी में रजनीकांत शाहजी ने तेला पूर्ण किया वही महावीर चौरडिया ने अगला तेला प्रारंभ किया। सरोज तलेरा व रजनी मेहता १२बेले की तपस्या कर रहे है।संचालन श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ18 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ18 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ18 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ18 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!