Connect with us

झाबुआ

आओ पता लगाए:- स्वास्थ्य विभाग में वह कौन दलाल प्रवीण है जो ड्रग लाइसेंस पास करवाने के नाम पर 50 हजार से अधिक की राशि की मांग करता है……?

Published

on

झाबुआ- जिले के स्वास्थ्य विभाग में मनमानी का दौर लगातार जारी है जहा एक और कुछ कर्मचारी मूल पदस्थापना को छोड़कर अन्य जिले में कार्य कर न्यायालीन स्टे होने के बावजूद भी वित्तीय अधिकार प्राप्त होने पर मनमानी कर रहे है वहीं इसी का अनुसरण करते हुए अब प्रवीण दलाल भी इस विभाग में ड्रग लाइसेंस पास करवाने के नाम पर आवेदको को परेशान कर रहा है और राशि नहीं मिलने पर प्रक्रिया को पूर्ण भी नहीं कर रहा है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ विभाग में दलाल प्रवीण की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इस विभाग के किसी भी शाखा में नकली बिलों की आवश्यकता होने पर प्रवीण दलाल द्धारा बहुत ही आसानी से उपलब्ध कराए जाते हैं और बदले में निश्चित कमीशन की मांग भी की जाती है । सूत्रों ने यह भी बताया कि किसी भी नए मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी कागजात खानापूर्ति के बाद संपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने के बाद दलाल प्रवीण द्वारा सर्वप्रथम आवेदकों को नए नए नियमों की जानकारी दी जाती है तथा इसी के साथ कागजी खानापूर्ति की बात भी की जाती है तत्पश्चात आवेदकों को 1 महीने तक विभाग के चक्कर लगवाए जाते हैं और अंत में दलाल प्रवीण द्वारा आवेदकों से इस ड्रग लाइसेंस की संपूर्ण खानापूर्ति और विभागीय स्वीकृति के नाम पर राशि की मांग की जाती है सूत्रों की बात माने तो प्रवीण द्वारा इस तरह के ड्रग लाइसेंस को विभागीय स्वीकृति दिलवाने के नाम पर ₹50 हजार से लेकर ₹70 हजार तक की राशि की मांग की जाती हैं । और यदि कोई आवेदक किसी नेता से फोन लगवाता है तो कई बार यह राशि में बढ़ोतरी हो जाती है सूत्रों की माने तो पूर्व मे इस तरह के ड्रग लाइसेंस को पास करवाने के नाम पर ₹50 हजार की राशि की डिमांड थी जो अब बढ़कर ₹70000 हो गई है और तो और इस दलाल प्रवीण द्वारा उन ड्रग लाइसेंसधारीयो को भी परेशान किया जाता है जो अपने व्यापार का पता और नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें भी सर्वप्रथम परेशान किया और उसके बाद राशि की मांग की जाती है यह राशि ₹25 हजार से लेकर ₹40 हजार तक डिमांड की जाती है । तत्कालीन सीएमएचओ के कार्यकाल में मनीष और प्रवीण जैसे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अपनी जेबे गर्म की है । कया शासन-प्रशासन इस और ध्यान लेकर दलाल प्रवीण जैसे लोगों को लेकर कोई कारवाई करेगा या फिर यह दलाल यू ही मनमानी ड्रग लाइसेंस स्वीकृत करवाने के नाम पर आवेदकों को लूटता रहेगा….?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद – नीरज राठौर*

विद्यार्थी परिषद ने मनाया अपना 75वाॅ स्थापना दिवस

Don't Miss

बाबा बर्फानी के लिए झाबुआ से विशाल जत्थाहुआ रवानाझाबुआ। जिले भर में अमरनाथ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह चरम पर है। ऐसे भी सावन माह प्रारंभ हो गया है उसमें शिवभक्त भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जिलेभर से बड़ी संख्या में जाने के लिए भक्त तैयार हैं जो बारी-बारी से अपनी तारीखों के हिसाब से दर्शन के लिए बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति द्वारा आज तीसरा जत्था रवाना हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गए। इसके पहले झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दो जत्थे बाबा बर्फानी के पट खुलते ही विगत दिनों पहुंचे थे जो बाबा बर्फानी के दर्शन कर अपने गंतव्य स्थान मंगलमय यात्रा के साथ पहुंच चुके। ईसी क्रम में आज 20 से 30 भक्तों का जत्था रवाना हुआ। इसके बाद चौथा जत्था ग्रामीण लोगों का बुवाई के बाद निकलेगा जो आने वाले दिनों में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचेगा।झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े सदस्य मनोज वर्मा वह प्रकाश राठौड़ में बताया कि स्वर्गीय गोविंद दादा के मार्गदर्शन में हर बार हम बड़ी संख्या में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों को ले जाते हैं लेकिन इस बार वह जिम्मेदारी उनके ना होने के कारण हम उनके मार्गदर्शन के रूप में जितना हो सके इतना कार्य कर रहे हैं। और हर भक्तों को जो जाना चाहता है उसे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हम ले भी जा रहे है उसे पूरी वहां की रूपरेखा बता कर के मार्गदर्शन के रूप में हम खड़े हैं। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर के भक्त लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हमारे साथ चल रहे हैं प्रकाश राठौर ने बताया कि मैं विगत 2003 से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल जा रहा हूं वही मनोज वर्मा विगत 2016 से वह भी हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं जिसमें कोरोना काल मैं बंद की वजह से हम नहीं जा सके।बाबा अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े मनोज वर्मा व प्रकाश राठौर ने बताया कि आज जो जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहा है उसमें लगभग 20 से 30 भक्तजन हमारे साथ चल रहे हैं जो 10 से 12 दिनों का धार्मिक टूर रहेगा। कई माता-पिता व परिजनों ने हमारे साथ उनके परिवार के सदस्यों को इसके लिए भेज रहे हैं, जो भक्त जन सदस्य हमारे साथ चल रहे हैं व सदस्य कहीं भूले भटके नहीं और समय पर बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें। परिवार के लोगों ने हमारे साथ उनके परिवार के सदस्य को इसके लिए भेजा है कि हम उनकी देखरेख और खानपान व दर्शन के लिए सही व्यवस्था कर सकें। हमारे ऊपर सभी भक्तजनों की जिम्मेदारी लाने वाले जाने की भी है। जो बाबा बर्फानी की कृपा से हम निभा रहे हैं।बाबा बर्फानी के लिए निकला जत्था तो परिजनों ने दिया मंगलमय यात्रा के लिए दिया आशीर्वाद…बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए झाबुआ 20 से 30 लोगों का जत्था जब रवाना हुआ उसके पहले बड़ी संख्या में माता पिता और भाई बहन वह मित्रों ने जाने वाले भक्तों का फूल मालाओं से जोरदार तरीके से स्वागत किया और जाने वाले भक्तजनों के शीश पर चंदन का लेप लगाया,और उनके पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, यात्रा पर जाने से पहले भक्तों ने जोर-जोर से जय बाबा भोले के नारों लगाते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बड़े। भक्तजनों को इष्ट मित्रों व परिजनों ने यात्रा पर जा रहे भक्तों की मंगल कामना की प्रार्थना की।फोटो कैप्शन9 झाबुआ 1-झाबुआ से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला विशाल जत्था जिसमें बड़ी संख्या में जाते हुए भक्तजन पुष्पमाला पहने हुए

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण किया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने किया विद्युत डीपी का उद्धघाटन ।

झाबुआ5 hours ago

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पति-पत्नी के आपसी विवाद का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – संगठन महापर्व को लेकर भाजपा की बैठक कल , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती होंगे शामिल ।

झाबुआ6 hours ago

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में
विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 7 नवंबर को

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!