Connect with us

RATLAM

कायाकल्प अवार्ड के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय चयनित

Published

on

कायाकल्प अवार्ड के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय चयनित

रतलाम 10 जुलाई 2023/ शासन द्वारा वर्ष 2022-23 के कायाकल्प अवार्ड के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय को चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के कुशल निर्देशन में अवार्ड कैटेगरी में रतलाम जिला चिकित्सालय अनूपपुर के साथ प्रथम स्थान पर है । चिकित्सालय को 25 लाख रुपए अवार्ड मनी के रूप में मिलेंगे।

जिले में जिला चिकित्सालय एवं विभिन्न क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य शासन द्वारा कायाकल्प अभियान का संचालन किया जा रहा है।  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वास्थ संस्थाओं की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरिय दल द्वारा की जाती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि  वर्ष 22 – 23 हेतु चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के दौरान राज्य स्तर से विभिन्न अवार्ड की घोषणा की गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय रतलाम को प्रदेश में कायाकल्प अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। वहीं जिले की अन्य स्वास्थ संस्थाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली को कायाकल्प अवार्ड हेतु 1 लाख रुपये  की राशि तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़ को कायाकल्प अवार्ड हेतु 2 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी ।

डॉ. ननावरे ने बताया कि उक्त राशि का उपयोग विभिन्न संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण सही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए किया जाएगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी समय में जिला चिकित्सालय रतलाम को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ. रजत दुबे, तत्कालीन आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, डॉक्टर प्रणव मोदी, सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र नामली के डॉ. राजेश मंडलोई, डीपीएम डॉ. अजहर अली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़ के डॉ. सतेंद्र राजावत एवं विभिन्न चिकित्सकों स्टाफ कर्मचारी आदि  को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!