Connect with us

RATLAM

अपना दुखडा लेकर जनसुनवाई में आई आदिवासी महिला भूलीबाई  खुशी-खुशी अपने घर लौटी

Published

on

अपना दुखडा लेकर जनसुनवाई में आई आदिवासी महिला भूलीबाई  खुशी-खुशी अपने घर लौटी

रतलाम 11 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम रतलाम में प्रत्येक मंगलवार को सार्थक होता है। 11 जुलाई मंगलवार को भी जनसुनवाई सार्थक हुई जब जिले की एक आदिवासी महिला अपना दुखड़ा लेकर कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आई और खुशी-खुशी अपने घर लौटी। जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड के ग्राम चेनपुरा की 50 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी महिला भूलीबाई झोड़िया जनसुनवाई में अपने हिस्से की 3 बीघा भूमि पर रिश्ते के देवर द्वारा कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिली। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अत्यंत गंभीरता के साथ संवेदनशीलता से महिला की शिकायत सुनी, तत्काल सैलाना एसडीएम श्री मनीष जैन को निर्देशित किया कि महिला की भूमि पर उसको कब्जा दिलवाया जाए।

कलेक्टर ने दिव्यांग महिला से पूछा कि वह यहां तक कैसे आई है, महिला ने बताया कि बस में सवार होकर आई है तब कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह अपने शासकीय वाहन में महिला भूलीबाई को सैलाना एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाएं। सैलाना एसडीएम को निर्देश दिए कि वह सैलाना से अपने शासकीय वाहन से भूलीबाई को उसके घर तक पहुंचाएं और उसको कब्जा दिलाने की कार्रवाई तत्काल करें। यही नहीं कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम से शासकीय वाहन में भूलीबाई के साथ एक महिला अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को भी साथ भेजा। कलेक्टर की कार्रवाई से प्रसन्न भूलीबाई मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन को ह्रदय से धन्यवाद देती हुई शासकीय वाहन में अपने घर की ओर रवाना हुई।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के समक्ष से 82 वर्षीय बुजुर्ग श्री रमेशचंद कोटिया अपनी पीड़ा लेकर आए कि वह अकेले हैं उनका पुत्र उनके साथ नहीं रहता है, पत्नी की मृत्यु हो गई है। उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि बुजुर्ग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन तत्काल स्वीकृति करवाई जाए। खाद्य आपूर्ति विभाग को बुजुर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बुजुर्ग का बीपीएल कार्ड भी बनेगा, इसके अलावा बुजुर्ग को कलेक्टर द्वारा 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी तत्काल प्रदान की गई।

इसी प्रकार ग्राम रामपुरा तहसील पिपलोदा निवासी हीरादास बैरागी ने आवेदन दिया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा राशि स्वीकृत नहीं की गई है, मजबूरी में पंचायत के जर्जर कमरे में रहना पढ़ रहा है। बारिश के कारण से प्रार्थी को अस्थाई रूप से आवास की व्यवस्था की जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिया जाए। आवेदन पर जनपद पंचायत पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक भीमसिंह राजपूत निवासी ग्राम बड़ौदा ने शिकायत ने बताया कि ग्राम पंचायत शेरपुर अंतर्गत स्थित ग्राम बड़ौदा में वाटरशेड तालाब निर्माण में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करते हुए पूर्व से निर्मित तालाबों को ही पुनः योजना में नवीन तालाब बनाकर भ्रष्टाचार किया गया है। आवेदन पर कार्यवाही के लिए जनपद पंचायत पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ग्राम बिलपांक निवासी मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उसके परिवार की अत्यंत गरीब स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, कार्यवाही के लिए एसडीएम ग्रामीण को निर्देशित किया गया।

इसी तरह ग्राम धरोला तहसील आलोट निवासी आवेदक प्रकाश शर्मा ने आवेदन दिया कि उसके पुत्रपुत्री की एसएलसी प्राप्त की जाना है परंतु स्कूल प्रशासन द्वारा जबरन 25 हजार रूपए की मांग की जा रही है जबकि विवेकानंद  विद्यालय की फीस आवेदक भर चुका है। स्कूल प्रशासन का यह कहना है कि कोरोना के समय तुमने फीस जमा नहीं की थी तथा इनके द्वारा 15 हजार बाकी बताए गए जिस पर मेरे द्वारा 13 हजार रूपए जमा कर दिए गए हैं और 2 हजार रूपए बाकी है जब मैं 2 हजार रूपए लेकर एसएलसी लेने के लिए गया तो वहां पर मुझसे 25 हजार रूपए की मांग की गई और एसएलसी देने से इंकार कर दिया है। इससे मेरे बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश नहीं हो पा रहा है, उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। आवेदन पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण किया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने किया विद्युत डीपी का उद्धघाटन ।

झाबुआ6 hours ago

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पति-पत्नी के आपसी विवाद का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – संगठन महापर्व को लेकर भाजपा की बैठक कल , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती होंगे शामिल ।

झाबुआ6 hours ago

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में
विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 7 नवंबर को

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!