Connect with us

RATLAM

स्लीपर कोच में जनरल यात्रियों की भीड़ से नाराज यात्रियों ने तीन टीटीई को बंधक बनाया

Published

on

स्लीपर कोच में जनरल यात्रियों की भीड़ से नाराज यात्रियों ने तीन टीटीई को बंधक बनाया– इंदौर से मुंबई जा रही अवंतिका एक्सप्रेस में हुई घटना

रतलाम, (Dainik Nai Duniya se Sabhaar)। इंदौर से मुंबई जा रही अवंतिका एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों ने तीन टीटीई को बंधक बनाया और जमकर हंगामा किया। वजह थी स्लीपर कोच में सामान्य श्रेणी के यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होना।ट्रेन के इंदौर से रवाना होने के बाद उज्जैन और रतलाम स्टेशन से सामान्य श्रेणी के यात्रियों की भीड़ स्लीपर कोच में बढ़ती गई, इससे आरक्षित कोच के यात्रियों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने टीटीई को मदद के लिए बुलाया। कोई निराकरण नहीं होने पर यात्रियों ने टीटीई को कोच में ही रोक लिया और खुलकर नाराजगी जाहिर की। इनकी सहायता के लिए पहुंचे आरपीएफ के दो जवानों को भी यात्रियों ने उतरने नहीं दिया। टीटीई स्टाफ को बड़ौदरा मैं उतरना था लेकिन यात्री उन्हें वलसाड स्टेशन तक ले गए।

दरअसल ट्रेन में टीटीई धीरज हार्डिया, सुनील मीणा व कंडक्टर लालूराम वर्मा की रतलाम मंडल के इंदौर से बड़ौदरा स्टेशन तक की वर्किंग थी।रतलाम निकलने के बाद ट्रेन के स्लीपर कोच एस-8 में बड़ी संख्या में जनरल यात्री घुस आए। इससे कोच में बैठे यात्रियों ने आपत्ति जताई। सुनवाई नहीं हुई तो यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। इस पर टीटीई सुनील मीणा और धीरज हार्डिया ने यात्रियों को समझाया। बाद में दोनों टीटीई ने कंडक्टर लालूराम वर्मा को भी बुलाया। इस दौरान यात्रियों से स्टाफ की कहासुनी के बाद जब हंगामा बड़ा तो चेकिंग स्टाफ ने रतलाम सीएमआई कंट्रोल और आरपीएफ कंट्रोल को मैसेज किया।
इस दौरान ट्रेन के भरूच स्टेशन पहुंचने पर 2 आरपीएफ जवान पहुंचे। लेकिन हंगामा देख वे कोच के बाहर से ही रवाना हो गए।
करीब 50 यात्रियों ने तीनों टीटीई को ट्रेन से उतरने नहीं किया। भरुच में आए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को भी आक्रोशित यात्रियों ने कोच में बैठा लिया व उतरने नहीं दिया। ट्रेन के सूरत पहुंचने पर जीआरपी हमले ने आकर मामला संभाला। यात्रियों ने तीनों टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी कि इन्होंने जनरल कोच के यात्रियों को स्लीपर में बिठाया है। उसके बाद टीटीई को वलसाड स्टेशन पर उतरने दिया। वहां उतरकर टीटीई ने यात्रियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ16 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ16 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ16 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!