Connect with us

RATLAM

400 से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस, जयस एवं जनता दल छोड भाजपा में हुए शामील । सांसद गुमानसिंह डामोर एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सभी का किया स्वागत एवं भाजपा की सदस्यता दिलाई । भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता का देवतुल्य सम्मान करना ही भाजपा की नीति है- सांसद गुमानसिंह डामोर ।

Published

on

400 से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस, जयस एवं जनता दल छोड भाजपा में हुए शामील ।

सांसद गुमानसिंह डामोर एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सभी का किया स्वागत एवं भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता का देवतुल्य सम्मान करना ही भाजपा की नीति है- सांसद गुमानसिंह डामोर ।

रतलाम ।  बुधवार को सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने बाजना विकासखंड के गा्रम गढीगमना में  भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत की । इस अवसर पर श्री डामोर ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में विश्व का सबसे प्रभावशाली एवं लोकप्रिय नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश केे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने केन्द्र  की मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनों को जमीनी धरातल पर पहूंचा कर सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के महामंत्र को साकार किया है, इससे हमारे अंचल सहित पूरे प्रदेश में विकास की गंगा तेजी से प्रवाहित हुई है। किसानों के हित में सिर्फ भाजपा ने ही जो कार्य किये है उतेने कांग्रेस के 50 साल के शासन में नही हुए । श्री डामोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता का देवतुल्य सम्मान करना ही भाजपा की नीति है । श्री डामोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  देश की एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर काम करती है। तथा भाजपा ही अब जन-जन की आशाओं का केन्द्र बन चुकी है ।
गा्रम गढीगमना में आयोजित  कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आकांक्षी विधानसभा प्रभारी श्री करणसिंह परमार, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक एवं भाजपा महामंत्री श्रीमती संगीता चारेल, सहित भाजपा के पदाधिकारीगण एवं करीब 1000 से अधिक कार्यकर्तागण, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे । इस अवसर पर  कांग्रेस, जनतादल एवं जयस छोड कर भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर एवं इन दलों में कार्यकर्ताओं की सतत उपेक्षा के चलते 400 कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दलों को छोड कर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एवं पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की मौजूदगी में इन सभी को  भाजपा की सदस्यता दिलाई गई तथा सभी का आत्मीय स्वागत कर उन्हे भाजपा का दुपट्टा पहिना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई गई ।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा नेे कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि भारत का मान सम्मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है, उसका पूरा विश्व अनुसरण और लोहा मान रहा है। आज भारतीय जनतापार्टी जनज न की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला दल बन चुका है तथा  कांग्रेस पार्टी एवं अन्य राजनैतिक दल सिर्फ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये लोगों को भ्रमित करने के सिवाय कुछ नही कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने भी कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जहां किसानों के हित में कार्य कर रही है, वही कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि देश का भविष्य पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। तथा सबका साथ सबका विकास ही पार्टी का महामंत्र है। बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलना ही हमारी पार्टी का ध्येय है ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री गोविन्द डामर द्वारा किया गया इस अवसरपर मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल, सरपंच भूरी घाटी, सरपंच गढीगमना दलीचन्द मेडा, उप सरपंच सुरेश जी, जनपद के निर्वाचित प्रतिनिधि ,बडी संख्या में सरपंचगण, पंचगण एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

झाबुआ1 day ago

जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया

झाबुआ1 day ago

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

आगर मालवा1 day ago

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों के साथ गौ अभ्यारण्य सलारिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!