Connect with us

RATLAM

ड्राइवर नशे में चला रहा था स्कूल बस, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

Published

on

ड्राइवर नशे में चला रहा था स्कूल बस, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

रतलाम, नामली। समीपस्थ ग्राम बड़ौदा में एक निजी स्कूल की बस का ड्राइवर शराब के नशे में बस चलाते पाया गया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम छुट्टी होने पर नामली स्थित आदर्श वैली स्कूल की बस लेकर ड्राइवर स्कूली बच्चों को लेकर बड़ौदा व आसपास के गांव जा रहा था।

ग्राम बड़ौदा में तेजी से बस चलाने पर लोगों ने उसे रोका व समझाइश देने लगे तो वह नीचे उतरकर अपशब्द कहने लगा। लोगों ने पाया कि वह शराब के नशे में है। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ लोगों ने उसे पीट दिया।

सूचना पर स्कूल संचालक समीर खान मौके पर पहुंचे और दूसरे ड्राइवर को बुलवाकर बच्चों को उनके घर छुड़वाया। संचालक खान ने बताया कि उक्त बस पर भूपेंद्रसिंह स्थायी ड्राइवर है, उसकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसने ही प्रहलाद नाम के ड्राइवर को भेजा था, वह नशा करता है या नहीं, उन्हें जानकारी नहीं है।

बड़ी घटना हो सकती थी

पूर्व सरपंच व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि बस में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे थे। यदि बस चालक को नहीं रोका जाता तो आगे जाकर बड़ा हादसा हो सकता था। नामली और रतलाम शहर से आने-जाने वाली कई स्कूली बसें तेजी से चलाई जाती है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर को लिखित शिकायत की जाएगी।(Dainik Nai Duniya se Sabhaar)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!